1.5 लाख में घर ले आएं ये लग्जरी कार, धांसू है लेटेस्ट मॉडल-फीचर्स भी दमदार, दिखने में बेहद कमाल  

1.5 लाख में घर ले आएं ये लग्जरी कार, धांसू है लेटेस्ट मॉडल-फीचर्स भी दमदार, दिखने में बेहद कमाल  


Last Updated:

Akanksha Automobile company Dzire Car: सिर्फ 1.5 लाख रुपये में आप इस चमचमाती गाड़ को घर ला सकते हैं. दिखने में बहुत स्टाइलिश है और फीचर्स भी धमाकेदार हैं.

X

कम से कम डाउन पेमेंट पर दी जा रही डिजायर का टॉप मॉडल गाड़ी।

हाइलाइट्स

  • 1.5 लाख में मिल रही है डिजायर कार.
  • कम डाउन पेमेंट पर उपलब्ध है लेटेस्ट मॉडल.
  • शानदार फीचर्स के साथ स्टाइलिश डिजायर.

Akanksha Automobile company Dzire Car: अगर आप भी महंगी और अच्छी कर खरीदने का शौक रखते हैं और आपके पास बजट की कमी है. तो आपके लिए यूपी के मुरादाबाद में सुनहरा मौका है. यहां पर मात्र एक से डेढ़ लाख रुपए में आपको लेटेस्ट मॉडल डिजायर गाड़ी दी जाएगी. यह गाड़ी नई लांच हुई है, जिसमें बहुत फीचर्स हैं. यह गाड़ी बहुत ही कम डाउन पेमेंट पर आपको दे दी जाएगी.

डिजायर का लेटेस्ट मॉडल हुआ लॉन्च
आकांक्षा ऑटोमोबाइल्स एजेंसी में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर तैनात मोहम्मद दानिश ने बताया कि धीरे गाड़ी का टॉप वैरियंट आया है. यह लेटेस्ट मॉडल है. उन्होंने कहा कि इसकी ऑन रोड कीमत की बात की जाए तो कम से कम इसे 8 से साढ़े आठ लाख रुपए में आप ले सकते हैं. इसके साथ ही जो लोग डाउन पेमेंट पर इसे खरीदना चाहते हैं. वह डेढ़ से 2 लाख जमा करके आसानी से इसे खरीद सकते हैं।

कम डाउन पेमेंट में ले आएं घर
बाकी आपकी ईएमआई 5 साल या 7 साल के लिए तय कर दी जाएगी और यह सब कस्टमर प्रोफाइल पर निर्भर करता है. उन्होंने कहा कि टॉप मॉडल में बहुत शानदार और अच्छे फीचर्स दिए गए हैं. जैसे एचडी कैमरा है और एयर बैग्स है. पुश स्टार्ट बटन, वायरलेस सहित आदि एडवांस्ड फीचर्स के साथ यह गाड़ी ग्राहकों को दी जा रही है.

homeauto

1.5 लाख में घर ले आएं ये लग्जरी कार, धांसू है लेटेस्ट मॉडल-फीचर्स भी दमदार



Source link