नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी लोकप्रिय S1 रेंज के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए होली फ्लैश सेल ऑफर्स की घोषणा की है. यह एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है. होली फ्लैश सेल के तहत, ग्राहक S1 एयर पर 26,750 रुपये तक और S1 X+ (जनरेशन 2) पर 22,000 रुपये तक डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. S1 एयर की कीमत 89,999 रुपये से शुरू होती है और S1 X+ (जनरेशन 2) की कीमत 82,999 रुपये है.
मॉडल्स की कीमत
ओला इलेक्ट्रिक 10,500 रुपये तक के एडिशनल बेनेफिट्स भी दे रही है. जनरेशन 3 पोर्टफोलियो में फ्लैगशिप S1 प्रो+ 5.3kWh और 4kWh शामिल हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 1,85,000 रुपये और 1,59,999 रुपये है. S1 प्रो, जो 4kWh और 3kWh बैटरी विकल्पों में उपलब्ध है, की कीमत क्रमशः 1,54,999 रुपये और 1,29,999 रुपये है.
ओला S1 रेंज
S1 X रेंज की कीमत 2kWh के लिए 89,999 रुपये, 3kWh के लिए 1,02,999 रुपये और 4kWh के लिए 1,19,999 रुपये है, जबकि S1 X+ 4kWh बैटरी के साथ 1,24,999 रुपये में उपलब्ध है. लेटेस्ट जनरेशन 3 S1 स्कूटर्स के साथ, कंपनी अपने जनरेशन 2 स्कूटर्स को भी बेचती है, जिसमें S1 प्रो, S1 X (2kWh, 3kWh, और 4kWh) की कीमत क्रमशः 1,49,999 रुपये, 84,999 रुपये, 97,999 रुपये और 1,14,999 रुपये से शुरू होती है. (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, भारत, FAME के बाद).