Last Updated:
गोंडा में पावर ट्रक ने डिजिट्रेक पीपी 46i ट्रैक्टर लॉन्च किया, जिसकी कीमत 9 लाख रुपये है और 25,000 रुपये की छूट दी जा रही है. 55 हॉर्स पावर का यह ट्रैक्टर किसानों में काफी लोकप्रिय हो रहा है.
हाइलाइट्स
- पावर ट्रक ने डिजिट्रेक पीपी 46i ट्रैक्टर लॉन्च किया.
- ट्रैक्टर की कीमत 9 लाख रुपये, 25,000 रुपये की छूट.
- 55 हॉर्स पावर का ट्रैक्टर किसानों में लोकप्रिय.
गोंडा: पावर ट्रक ने अपना नया डिजिट्रेक पीपी 46i ट्रैक्टर बाजार में उतारा है, जिसे लेकर किसान भाई काफी खुश हैं. शोरूम के मैनेजर का कहना है कि इस ट्रैक्टर में दूसरे ट्रैक्टरों से अलग रंग और नए फीचर दिए गए हैं. किसानों को इसका रंग खास तौर पर पसंद आ रहा है.
लोकल 18 से बात करते हुए, प्राइवेट शोरूम के मैनेजर अश्वनी सिंह ने बताया कि इस ट्रैक्टर की शोरूम कीमत 9 लाख रुपए है. यह ट्रैक्टर 55 हॉर्स पावर का है और इस पर अभी 25000 रुपए की छूट दी जा रही है.
कितना है डाउन पेमेंट
अश्विनी सिंह जी बता रहे हैं कि अगर कोई किसान भाई पावर ट्रैक का ट्रैक्टर खरीदना चाहता है, तो वो 1 से 1.5 लाख रुपये देकर अपना ट्रैक्टर घर ले जा सकता है.
अश्वनी सिंह जी बता रहे हैं कि डिजिट्रेक पीपी 46i ट्रैक्टर की कीमत 8 लाख 85000 से 9 लाख रुपए तक है.
शोरूम के तरफ से क्या है ट्रैक्टर पर छूट
अश्वनी सिंह जी कह रहे हैं कि उनके यहां ट्रैक्टर पर 25000 रुपये की छूट मिल रही है.
गोंडा के पावर ट्रक शोरूम के मैनेजर अश्वनी सिंह ने बताया कि पावर ट्रक डिजिट्रेक पीपी 46i ट्रैक्टर की कीमत 9 लाख रुपये है. 55 हॉर्स पावर का यह ट्रैक्टर किसानों के लिए खेतों में बहुत अच्छा काम करेगा. किसानों को ध्यान में रखते हुए इस ट्रैक्टर पर 25,000 रुपये की छूट भी दी जा रही है.
किसानों में क्या है उत्साह
गोंडा के किसानों को नया ट्रैक्टर बहुत पसंद आ रहा है. इसका डिज़ाइन और रंग सबको भा रहा है. किसानों का मानना है कि यह ट्रैक्टर खेती के लिए बहुत अच्छा है. यही वजह है कि शोरूम पर इस ट्रैक्टर की बुकिंग कराने के लिए किसानों की भीड़ लगी हुई है.
बेहतर टेक्नोलॉजी और किफायती दाम
अश्विनी सिंह जी बता रहे हैं कि ये नया ट्रैक्टर नई तकनीक वाला है और इसकी कीमत भी किसान भाइयों के लिए किफायती है. इससे खेती-बाड़ी करना और भी आसान हो जाएगा. किसानों को उम्मीद है कि इस ट्रैक्टर से उनकी फसल अच्छी होगी और ज्यादा आमदनी भी.