Last Updated:
Maruti Suzuki to Hike Car Prices: बढ़ती महंगाई और उच्च निर्माण लागत के चलते मारुति सुजुकी ने अप्रैल 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में 4% तक की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है.
फाइल फोटो
हाइलाइट्स
- मारुति की कारें 1 अप्रैल से महंगी होंगी.
- कीमतों में 4% तक की बढ़ोतरी होगी.
- मॉडल के आधार पर कीमत में बढ़ोतरी अलग-अलग होगी.
नई दिल्ली. अगर आप मारुति की कार लेने का मन बना रहे हैं तो अप्रैल से पहले खरीद लें. क्योंकि, 1 अप्रैल से मारुति की कारें महंगी हो जाएंगी. भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने सोमवार को ऐलान किया है कि वह अप्रैल 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में 4% तक की बढ़ोतरी करेगी. कंपनी ने इस फैसले के पीछे मुख्य कारण इनपुट लागत और परिचालन व्यय में वृद्धि को बताया है.
मारुति सुजुकी इंडिया ने कच्चे माल और परिचालन लागत में वृद्धि का हवाला देते हुए अप्रैल 2025 से 4% तक की कीमत वृद्धि की घोषणा की है. इससे पहले जनवरी 2025 में भी कंपनी ने वाहन की कीमतों में 4% वृद्धि की थी. अब कंपनी ने फरवरी में फिर से कीमतें बढ़ा दीं, जिसमें चुनिंदा मॉडलों में 1,500 रुपये से लेकर 32,500 रुपये तक की वृद्धि हुई.
चंद्रशेखर गुप्ता को टीवी और डिजिटल पत्रकारिता में 9 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने जी न्यूज में काम किया है. वर्तमान में वह hindi.news18.com के होम पेज पर काम कर रहे हैं. उन्हे…और पढ़ें
चंद्रशेखर गुप्ता को टीवी और डिजिटल पत्रकारिता में 9 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने जी न्यूज में काम किया है. वर्तमान में वह hindi.news18.com के होम पेज पर काम कर रहे हैं. उन्हे… और पढ़ें