Ola की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Roadster X लॉन्च, जानें इसके दमदार फीर्चर और कीमत

Ola की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Roadster X लॉन्च, जानें इसके दमदार फीर्चर और कीमत


Last Updated:

आजकल पेट्रोल की कीमत आसमान छू रही है. इस वजह से लोगों की पहली पसंद इलेक्ट्रिक बाइक व स्कूटी बनती जा रही है. अब हाल ही में ओला ने अपनी दो बाइक लॉन्च की है.

हाइलाइट्स

  • ओला ने लॉन्च की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Roadster X.
  • बाइक में 16 किलोवाट तक की बैटरी और डिजिटल मीटर.
  • कीमत 89 हजार से 2 लाख तक, EMI विकल्प उपलब्ध.

मुरादाबाद: जो लोग स्कूटी कम और मोटरसाइकिल ज्यादा पसंद करते हैं, तो उनके लिए अच्छी खबर सामने आई है. अभी तक ओला कंपनी द्वारा स्कूटी ही लॉन्च की गई थी. जो अलग-अलग बैकअप के साथ ग्राहकों को दी जा रही थी, लेकिन अब ओला की तरफ से बाइक भी लॉन्च की गई है. इसमें कंपनी ने ढेर सारे फीचर्स दिए हैं. कंपनी की यह बाइक स्मार्ट मीटर के साथ 150, 250, 300 के अलग-अलग बैकअप के साथ ग्राहकों को दी जा रही है. फिलहाल, यह बाइक अभी एजेंसी पर नहीं आई है, लेकिन इससे पहले ही इसकी बुकिंग शुरू हो गई है और लोग जमकर इसकी बुकिंग करा रहे हैं.

16 किलोवाट तक की है बैटरी

पीतल नगरी स्थित ओला सेंटर के स्टोर इंचार्ज असित श्रीवास्तव ने बताया कि ओला में चार बाइक आई है, लेकिन अभी दो ही बाइक की बुकिंग चल रही है. जिसमें रोड स्टार एक और रोडस्टर एक्स प्लस गाड़ी की बुकिंग चल रही है. उन्होंने कहा कि वह डिजिटल मीटर के साथ अलग-अलग किलोवाट में तैयार की गई इलेक्ट्रिक बाइके हैं. 2.5 किलोवाट से लेकर 16 किलोवाट तक की इसमें बैटरी रहती है.

89 हजार से शुरू है कीमत

उन्होंने कहा कि 1 किलो वाट की बैटरी लेते हो तो 501 किलोमीटर उसकी सर्टिफाइड रेंज है. इस गाड़ी की कीमत की बात की जाए तो 89 हजार रुपए से लेकर 2 लाख से अधिक कीमत तक की गाड़ी उपलब्ध है. अगर कोई ईएमआई (EMI) पर इसे खरीदना चाहता है, तो 15 से 20 हजार जमा करके इसे लाया जा सकता है.

homeauto

Ola की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Roadster X लॉन्च, जानें इसके दमदार फीर्चर और कीमत



Source link