Last Updated:
Petrol Bike Ban News: दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में प्रदूषण कम करने के लिए सरकार पेट्रोल-डीजल गाड़ियों पर रोक लगा सकती है. दिल्ली सरकार ने 2026 से पेट्रोल बाइक रजिस्ट्रेशन बंद करने का प्रस्ताव दिया है.
हाइलाइट्स
- दिल्ली में 2026 से पेट्रोल बाइक रजिस्ट्रेशन बंद होगा.
- पुरानी बाइक को स्क्रैप या इलेक्ट्रिक में बदलने के विकल्प.
- प्रदूषण कम करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे.
नई दिल्ली. आने वाले दिनों में देश का ट्रांसपोर्ट सिस्टम पूरी तरह बदल सकता है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में प्रदूषण कम करने के लिए सरकार सख्त कदम उठा सकती है. इसके तहत डीजल-पेट्रोल गाड़ियों पर रोक भी लग सकती है. खासकर, पेट्रोल से चलने वाली पुरानी दोपहिया गाड़ियों की बिक्री और रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाने की चर्चा तेज हो गई है. दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता ने तो अगस्त 2026 से पेट्रोल बाइक का रजिस्ट्रेशन बंद करने का प्रस्ताव तैयार किया है. अगर यह प्रस्ताव दिल्ली में लागू होता है तो आगे चलकर देश के कई और शहरों में भी इसे लागू किया जा सकता है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि पुरानी बाइक का क्या होगा? क्या सरकार पुरानी बाइक के लिए कोई नई स्क्रैप पॉलिसी लाएगी या फिर उसे इलेक्ट्रिक गाड़ियों में बदलना ज्यादा फायदेमंद होगा? ऐसे में पुरानी बाइक कहां बेचें जो फायदेमंद हो?
स्क्रैप में बेचना
अगर आपकी बाइक की हालत ठीक नहीं है या उसे ठीक करवाना महंगा पड़ रहा है तो आप उसे स्क्रैप में बेच सकते हैं. हालांकि, स्क्रैप में बेचने पर आपको बाइक की कीमत बहुत कम मिलेगी. इसकी कीमत उसके पुर्जों और धातु के वजन पर निर्भर करेगी. दिल्ली सहित कुछ राज्य सरकारें पुराने वाहनों को स्क्रैप करने पर प्रोत्साहन भी देती हैं. इससे आपको थोड़ी और मदद मिल सकती है. स्क्रैप की कीमत बाइक के मॉडल, उसकी उम्र और उसके पुर्जों की हालत पर निर्भर करेगी. आमतौर पर पुरानी बाइक स्क्रैप के लिए ₹5,000 से ₹20,000 के बीच में बिक सकती है.
अगर आपकी बाइक का इंजन और बाकी पुर्जे ठीक हैं तो उसे इलेक्ट्रिक बाइक में बदलने का विकल्प भी है. कुछ कंपनियां पुरानी पेट्रोल बाइकों को इलेक्ट्रिक बाइक्स में बदलने का काम करती हैं. इसमें आपको बैटरी, इलेक्ट्रिक मोटर और कुछ अन्य बदलाव करने पड़ सकते हैं. हालांकि, यह विकल्प चुनने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि यह आपके लिए किफायती और फायदेमंद है या नहीं. इलेक्ट्रिक कन्वर्जन की लागत और इसमें लगने वाले समय का सही आकलन करें.
क्या विकल्प बेहतर होगा?
अगर बाइक अच्छी हालत में है और आप थोड़ा निवेश कर सकते हैं तो इलेक्ट्रिक बाइक में बदलना एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इससे आपको एक नया और पर्यावरण के अनुकूल वाहन मिलेगा. अगर बाइक पुरानी या खराब है तो स्क्रैप में बेचना आसान और तेज़ तरीका हो सकता है. लेकिन इसके मुकाबले इलेक्ट्रिक कन्वर्जन थोड़ा महंगा हो सकता है. आपकी स्थिति, बाइक की हालत और आपके बजट के हिसाब से ही फैसला लिया जा सकता है.