Last Updated:
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650, 27 मार्च को लॉन्च होगी. इस बाइक का 350cc मॉडल भी भारतीय बाजार में सेल किया जाता है और कंपनी का बेस्टसेलिंग मॉडल है.
इस बाइक का 350cc मॉडल इंडिया में बेहद पॉपुलर है.
हाइलाइट्स
- रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650, 27 मार्च को लॉन्च होगी.
- इसमें 648cc पैरलल-ट्विन इंजन और ऑल-एलईडी लाइटिंग है.
- इस बाइक के लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है.
नई दिल्ली. रॉयल एनफील्ड ने पिछले साल नवंबर में EICMA 2024 में क्लासिक 650 को शोकेस किया था. 650cc क्लासिक लंबे समय से डिवेलपिंग फेज में है और पिछले कुछ सालों में कई बार इसके टेस्ट म्यूल्स देखे गए हैं. यह मोटरसाइकिल साल 2024 के अंत तक लॉन्च होने वाली थी लेकिन इसे पोस्टपोन कर दिया गया. अब कंपनी ने घोषणा की है कि क्लासिक 650 इस साल 27 मार्च को बाजार में आएगी. लॉन्च होने पर, यह इंटरसेप्टर, कॉन्टिनेंटल जीटी, सुपर मीटिओर, शॉटगन और बियर के बाद एनफील्ड का छठा मॉडल होगा.
क्लासिक 650 में ऑल-एलईडी लाइटिंग, एक टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर हैं. रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 से सेमी-एनालॉग डिस्प्ले को बरकरार रखा है, जिसमें एक स्पीडोमीटर के साथ एक मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले है जिसमें डिजिटल फ्यूल गेज, गियर इंडिकेटर, ओडोमीटर और वॉच शामिल हैं. क्लासिक 650 में एक स्टील ट्यूबलर स्पाइन फ्रेम है और इसमें 43 मिमी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स हैं जो 120 मिमी का व्हील ट्रैवल ऑफर करते हैं. रियर सस्पेंशन में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर्स हैं जिनमें 90 मिमी का व्हील ट्रैवल है. इस नई मोटरसाइकिल में शॉटगन 650 और सुपर मीटिओर 650 मॉडल्स के कंपोनेंट्स का उपयोग किया गया है. इसमें फ्रंट में 320 मिमी का सिंगल डिस्क ब्रेक और रियर में 300 मिमी का डिस्क ब्रेक है. सीट की ऊंचाई 800 मिमी है, ग्राउंड क्लीयरेंस 154 मिमी है और फ्यूल टैंक की क्षमता 14.8 लीटर है.
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को 648cc पैरलल-ट्विन, ऑयल-कूल्ड इंजन से पावर्ड है, जो रॉयल एनफील्ड 650cc लाइनअप में अन्य मॉडलों में भी उपयोग होता है. यह इंजन 46.4 बीएचपी और 52.3 एनएम का पीक टॉर्क जेनेरेट करता है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप और असिस्ट क्लच के माध्यम से जोड़ा गया है.