Last Updated:
रॉयल एनफील्ड ने प्रोजेक्ट डेल्टा पेश किया है, जो 1940-50 के दशक की विंटेज मोटरसाइकिलिंग से प्रेरित है. यह कस्टम सुपर मीटिओर 650 आधुनिक इंजीनियरिंग और विंटेज डिज़ाइन का मिश्रण है.
कंपनी ने विंटेज लुक वाली बाइक को 650cc इंजन के साथ पेश किया है.
हाइलाइट्स
- रॉयल एनफील्ड ने पेश की 650cc विंटेज बाइक.
- ये बाइक मीटियर 650 का मोडिफाइड वर्जन है.
- 1940-50 के दशक की विंटेज बाइक से प्रेरित.
नई दिल्ली. देश की सबसे पॉपुलर बाइक मेकर कंपनियों में शुमार की जाने वाली रॉयल एनफील्ड ने अपनी विंटेज बाइक पेश की है. रॉयल एनफील्ड प्रोजेक्ट डेल्टा विंटेज डिज़ाइन और आधुनिक इंजीनियरिंग का शानदार मिक्स है. ब्रांड ने ‘पर्पस बिल्ट मोटो’ के साथ मिलकर 1940-50 के दशक की मोटरसाइकिलिंग और द्वितीय विश्व युद्ध के सुपर मीटिओर 700 और फ्लाइंग फ्ली से इंस्पायर्ड एक कस्टम सुपर मीटिओर 650 (Super Meteor 650) बनाई है.
मोटरसाइकिल के फ्रेम को विंटेज हार्डटेल स्टाइलिंग देने के लिए काफी मोडिफिकेशन किया गया है, जबकि इसमें आधुनिक अपडेट जैसे इन-फ्रेम ऑयल कूलर और मोनोशॉक कन्वर्जन शामिल हैं. हैंडमेड गिर्डर फोर्क और स्पोक्ड व्हील्स, 23-इंच फ्रंट और 19-इंच रियर, पीरियड-करेक्ट लुक में योगदान करते हैं. ब्रांड का दावा है कि स्लिम पीनट टैंक 1952 के सुपर मीटिओर 700 से इंस्पायर्ड है.
प्रोजेक्ट डेल्टा एक प्री-वर्ल्ड वॉर II बाइक का आधुनिक वर्जन है, इसलिए इसमें वही 648cc, एयर और ऑयल कूल्ड, पैरेलल ट्विन मोटर है जो 47hp और 52Nm का उत्पादन करता है. हालांकि प्रोजेक्ट डेल्टा एक शानदार कलेक्टर का टुकड़ा लगता है, यह एक प्रोटोटाइप है और कभी भी उत्पादन में नहीं आएगा. फिर भी, यह देखना दिलचस्प है कि निर्माता विशेष प्रोटोटाइप के साथ अतिरिक्त मील जाते हैं.