Last Updated:
टीवीएस मोटर्स ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में दुनिया का पहला सीएनजी स्कूटर, टीवीएस जुपिटर 125 सीएनजी पेश किया. यह स्कूटर 1 किलो सीएनजी में 84 किमी चलता है और पेट्रोल व सीएनजी दोनों पर चलता है.
कंपनी ने टीवीएस जूपिटर सीएनजी 125 को ऑटो एक्सपो में पेश किया था.
हाइलाइट्स
- टीवीएस जुपिटर 125 सीएनजी 1 किलो में 84 किमी चलता है.
- यह स्कूटर पेट्रोल और सीएनजी दोनों फ्यूल्स पर चलता है.
- टीवीएस जुपिटर 125 सीएनजी में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट भी है.
नई दिल्ली. टीवीएस मोटर्स ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में दुनिया का पहला सीएनजी से चलने वाला स्कूटर पेश किया था, जो देखकर सभी हैरान रह गए. इससे ऑटोमोबाइल क्षेत्र में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसके बाद से ही इस स्कूटर की चर्चा पूरे देश में हो रही है. अगर आपके मन में भी इस स्कूटर को लेकर सवाल हैं तो यहां हम उनके जवाब आपके लिए लेकर आए हैं.
– इस स्कूटर का नाम टीवीएस जुपिटर 125 सीएनजी है. इसमें 1.4 किलोग्राम क्षमता वाला सीएनजी टैंक लगाया गया है.
– यह सीएनजी टैंक टीवीएस जुपिटर 125 की अंडरसीट बूट वाली जगह पर फिट किया गया है और इसे सुरक्षित बनाने के लिए प्लास्टिक पैनल से ढका गया है.
– इसका डिजाइन और लुक पारंपरिक जुपिटर जैसा ही है, लेकिन पावरट्रेन और मैकेनिज्म में काफी बदलाव किए गए हैं.
– इसके आकर्षक डिजाइन के अलावा, सीएनजी की रिफिल के लिए टैंक पर फिलर नोजल और प्रेशर गेज भी दिया गया है.
– स्कूटर में कंपनी ने फर्श बोर्ड पर 2-लीटर क्षमता वाला पेट्रोल टैंक भी लगाया है. इसका डिजाइन जुपिटर 125 के पेट्रोल मॉडल के समान है और टैंक में फिलर नोजल फ्रंट एप्रन में लगाया गया है.
– टीवीएस जुपिटर 125 सीएनजी में साइड स्टैंड इंडिकेटर, एलईडी हेड लाइट और मोबाइल चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स भी शामिल हैं.
एक किलो सीएनजी में चलेगा 84 किलो मीटर
कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर आम आदमी के लिए बहुत ही सस्ता और अच्छा विकल्प होगा, जो केवल 1 किलो सीएनजी में लगभग 84 किलोमीटर की दूरी तय करेगा. इसके साथ ही, कंपनी का कहना है कि यह स्कूटर पेट्रोल और सीएनजी दोनों के साथ 226 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज ऑफर कर सकता है. ड्राइवर्स को सीएनजी से पेट्रोल मोड बदलने के लिए एक डेडिकेटेड बटन दिया गया है जिसे दबाते ही फ्यूल मोड बदल जाएगा.