Last Updated:
Cooperative Taxi Platform: ओला, उबर और रैपिडो जैसे प्लेटफॉर्म्स को अब एक नई चुनौती मिल सकती है. दरअसल, केंद्र सरकार बहुत जल्द ‘सहकार टैक्सी’ (Sahkar Taxi) नाम से एक को-ऑपरेटिव टैक्सी सर्विस शुरू करने जा रही है…और पढ़ें
OLA-Uber की मनमानी होगी खत्म!
हाइलाइट्स
- सरकार ने ‘सहकार टैक्सी’ सेवा का ऐलान किया.
- यह सेवा ओला, उबर को टक्कर देगी.
- मुनाफा सीधे ड्राइवरों को मिलेगा.
Cooperative Taxi Platform: केंद्र सरकार ने गुरुवार को नई को-ऑपरेटिव टैक्सी ‘सहकार टैक्सी’ (Sahkar Taxi) को लॉन्च करने का ऐलान किया है. इसका मकसद बाइक, कैब और ऑटो सर्विस उपलब्ध कराना है. इस कॉपरेटिव टैक्सी सर्विस के लॉन्च से ऑनलाइन टैक्सी मार्केट में ओला, उबर और रैपिडो जैसे प्लेटफॉर्म्स को टक्कर मिलेगी. इस कदम का मकसद एक अल्टरनेटिव ट्रांसपोर्ट सर्विस उपलब्ध कराना है, जहां ड्राइवर्स बड़ी कंपनियों के साथ मुनाफा शेयर किए बिना सीधे कमाई कर सकेंगे.
ड्राइवरों को होगा फायदा
प्राइवेट कंपनियों के उलट यह सर्विस यह सुनिश्चित करेगी कि सारी कमाई ड्राइवरों के पास ही रहे, जिससे उन्हें ज्यादा फाइनेंशियल बेनिफिट्स मिलेगा. केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने कहा, “इस सर्विस से होने वाला फायदा किसी बड़े उद्योगपति को नहीं मिलेगा, बल्कि गाड़ी के ड्राइवर्स को मिलेगा.”
शाह ने कहा कि इसके अलावा एक को-ऑपरेटिव इंश्योरेंस कंपनी भी बनाई जाएगी जो देश में लोगों को इंश्योरेंस सर्विस उपलब्ध कराएगी. उन्होंने आगे कहा कि छोटे समय में, यह प्राइवेट की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी बन जाएगी.
पश्चिम बंगाल में चल रही है ‘यात्री साथी’ की सर्विस
पश्चिम बंगाल में ‘यात्री साथी’ नाम से एक ऐसा ही सर्विस पहले से ही चल रही है, जो पहले सिर्फ कोलकाता में उपलब्ध थी. अब इसका विस्तार सिलीगुड़ी, आसनसोल और दुर्गापुर जैसे शहरों में भी हो गया है.
2022 में केरल में शुरू हुई थी ‘केरल सवारी’
2022 में सरकारी ऑनलाइन टैक्सी सेवा ‘केरल सवारी’ शुरू करने वाला केरल देश का पहला राज्य था. हालांकि कम इस्तेमाल के कारण इसे बंद कर दिया गया है, लेकिन राज्य सरकार अब रिवाइज्ड किराए और बेहतर सॉफ्टवेयर के साथ इसे फिर से शुरू करने की योजना बना रही है.
प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ें
प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ें