Last Updated:
एसर फास्टर अवार्ड्स में बजाज फ्रीडम सीएनजी को मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर और महिंद्रा थार रॉक्स को कार ऑफ द ईयर का खिताब मिला. अन्य विजेता: मारुति स्विफ्ट, हीरो स्प्लेंडर, हुंडई अल्काजार, एमजी विंडसर.
बजाज फ्रीडम दुनिया की पहली सीएनजी बाइक है.
हाइलाइट्स
- बजाज फ्रीडम सीएनजी को मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर का खिताब मिला.
- महिंद्रा थार रॉक्स को कार ऑफ द ईयर का खिताब मिला.
- मारुति स्विफ्ट और हीरो स्प्लेंडर को टाइमलेस आइकन का सम्मान मिला.
नई दिल्ली. एसर फास्टर अवार्ड्स (Acer FASTER Awards) का चौथा एडिशन खत्म हो गया है, जिसमें भारतीय ऑटोमोटिव इंडस्ट्री से जुड़े कई खिताब दिए गए. इसमें कार ऑफ द ईयर और मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर के खिताब शामिल हैं. इसके अलावा कई अन्य कैटिगरी में भी अवॉर्ड्स दिए गए. तो आइए जानते हैं बेस्ट बाइक और कार का अवॉर्ड किसे मिला.
इस साल मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर का अवॉर्ड बजाज फ्रीडम सीएनजी (Bajaj Freedom CNG) को मिला. बजाज की ये बाइक दुनिया की पहली सीएनजी बाइक है. लॉन्च के बाद से ही इसकी मार्केट में खूब चर्चा हो रही है.
कार ऑफ द ईयर
कार ऑफ द ईयर का अवॉर्ड महिंद्रा की बेहद पॉपुलर एसयूवी महिंद्रा थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx) को मिला. वर्तमान में थार इंडिया की सबसे पॉपुलर एसयूवी में शुमार की जाती है. महिंद्रा थार रॉक्स ने अपनी ऑफ-रोड विरासत को जारी रखते हुए आधुनिकता के साथ दमदार प्रदर्शन किया. यह मारुति सुजुकी जिम्नी और फोर्स गोरखा जैसी लाइफस्टाइल ऑफ-रोडर्स के साथ प्रतिस्पर्धा करता है. वहीं, दोपहिया वाहनों में बजाज फ्रीडम 125 दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल के रूप में उभरी है, जो माइलेज और इनोवेशन का मिश्रण है. यह हीरो स्प्लेंडर और होंडा शाइन जैसी कम्यूटर बाइक्स को टक्कर देती है.
● ऑटोमोटिव एड कैंपेन ऑफ द ईयर: महिंद्रा XEV 9e & BE 6
● सीएसआर इनिशिएटिव्स अवार्ड: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड
● पीआर टीम ऑफ द ईयर: एडेलमैन (निसान)
● कम्युनिकेशंस टीम ऑफ द ईयर: महिंद्रा एंड महिंद्रा
● पीआर पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर: नीरज अत्री
● कम्युनिकेशंस पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर: शक्ति उपाध्याय (किआ इंडिया)
● अवार्ड ऑफ ऑनर: रवि शर्मा (मीडिया रिलेशंस)
● मोटरस्पोर्ट पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर: संजय ताकले
● इंडस्ट्री पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर: संतोष अय्यर (मर्सिडीज-बेंज इंडिया)
● कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चरर ऑफ द ईयर: मिंडा कॉर्पोरेशन
● ऑटो टेक ऑफ द ईयर: बजाज ऑटो
● अपडेट ऑफ द ईयर (दो-पहिया): टीवीएस अपाचे आरआर310
● अपडेट ऑफ द ईयर (चार-पहिया): हुंडई अल्काजार
● इलेक्ट्रिक कार ऑफ द ईयर: एमजी विंडसर