Activa-e Vs QC1: कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर है आपके लिए बेस्ट? खरीदने से पहले दूर कर लें कन्फ्यूजन

Activa-e Vs QC1: कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर है आपके लिए बेस्ट? खरीदने से पहले दूर कर लें कन्फ्यूजन


नई दिल्ली. होंडा ने 2024 के आखिर में भारतीय बाजार में अपने पहले दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए थे और अब इनकी डिलीवरी शुरू हो चुकी है. ग्राहकों तक यह स्कूटर पहुंचने लगे हैं. इनमें से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर, पॉपुलर Activa का बैटरी वर्जन है, जिसे Activa-e नाम दिया गया है, जबकि दूसरा बिल्कुल नया इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे QC1 नाम दिया गया है.

अगर आप होंडा का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं और दोनों के बीच कंफ्यूजन में हैं, तो यहां दोनों में अंतर देख सकते हैं. ये स्कूटर बजट, डिजाइन और रेंज के मामले में काफी अलग हैं.

1. डिजाइन
डिजाइन के मामले में होंडा Activa इलेक्ट्रिक के हैंडल पर LED DRL है, जबकि नीचे डायमंड कट एलॉय व्हील के साथ डिस्क ब्रेक मिलते हैं. दूसरी ओर, QC1 में नॉर्मल एलॉय हैं और डिस्क ब्रेक नहीं है.

2. फीचर्स
Activa इलेक्ट्रिक में 7 इंच का LED डिस्प्ले है, जिसमें नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉलिंग और म्यूजिक जैसे फीचर्स हैं. वहीं, QC1 में 5 इंच का LCD डिस्प्ले है, जिसमें सिर्फ बैटरी, रेंज और स्पीड देख सकते हैं.

3. बैटरी और स्टोरेज
दोनों स्कूटरों में बैटरी पैक का बड़ा अंतर है. Activa इलेक्ट्रिक में स्वाइपेबल बैटरी पैक है, जबकि QC1 में फिक्स बैटरी पैक है. Activa इलेक्ट्रिक में अंडर सीट स्टोरेज नहीं है, जबकि QC1 में 26 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज है.

4. रेंज और चार्जिंग
रेंज की बात करें तो Activa इलेक्ट्रिक 2 बैटरी के साथ 102 किमी की सिंगल चार्ज रेंज देता है. इसे 2 हजार रुपये के सब्सक्रिप्शन के साथ अनलिमिटेड बार होंडा पावर स्टेशन पर बदला जा सकता है और चार्ज करने में कम समय लगता है. दूसरी ओर, QC1 में 80 किमी की रेंज है और इसे चार्ज करने में 4-5 घंटे लगते हैं.

5. स्पीड और कीमत
स्पीड की बात करें तो QC1 की टॉप स्पीड 50 kmph है, जबकि Activa इलेक्ट्रिक की टॉप स्पीड 80 kmph है. कीमत की बात करें तो QC1 की कीमत 90 हजार रुपये है, जबकि Activa इलेक्ट्रिक के लिए 1.17 लाख रुपये खर्च करने होंगे.



Source link