नई दिल्ली. रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) भारत में सबसे पॉपुलर बाइक निर्माता ब्रांड्स में शुमार किया जाता है. कंपनी ने पोर्टफोलियो में तमाम ऐसी बाइक्स हैं जो भारत में युवाओं को आकर्षित करती है. कंपनी के कस्टमर बेस का बड़ा हिस्सा काफी युवा है. अब कंपनी की मार्च सेल्स रिपोर्ट आ चुकी है. अपनी पॉपुलर बाइक्स के दम पर कंपनी ने मार्च 2025 में जबरदस्त सेल दर्ज की.
1 लाख यूनिट्स से ज्यादा की सेल
कंपनी की कुल बिक्री FY25 में 10,09,900 यूनिट्स रही, जबकि FY24 में यह 9,12,732 यूनिट्स थी, यानी 11 प्रतिशत की ग्रोथ.FY25 में घरेलू बिक्री 9,02,757 यूनिट्स रही, जबकि FY24 में यह 8,34,795 यूनिट्स थी, यानी 8 प्रतिशत की ग्रोथ. FY25 में एक्सपोर्ट 37 प्रतिशत बढ़कर 1,07,143 यूनिट्स हो गया, जो FY24 में 77,937 यूनिट्स था. रॉयल एनफील्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और आयशर मोटर्स के प्रबंध निदेशक बी. गोविंदराजन ने कहा, “यह साल रॉयल एनफील्ड के लिए असाधारण रहा है. 1 मिलियन वार्षिक बिक्री का मील का पत्थर पार करना, हमारी अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है, यह इस बात का प्रमाण है कि हमने कितनी दूर तक सफर तय किया है.”
बंग्लादेश और थाइलैंड में बिजनेस
उन्होंने आगे कहा, “एक समय था जब 50,000 मोटरसाइकिलें सालाना बेचना बड़ी जीत लगती थी, और अब हम मिड-साइज सेगमेंट में नए ग्लोबल स्टैंडर्ड स्थापित कर रहे हैं, हमारी यात्रा अविश्वसनीय रही है.” वैश्विक स्तर पर, कंपनी अपनी विस्तार योजनाओं को जारी रखे हुए है. थाईलैंड असेंबली प्लांट का लॉन्च और बांग्लादेश में प्रवेश अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति को मजबूत करने के महत्वपूर्ण कदम हैं.