Bareilly Cycle Store: लोगों को स्पोर्ट्स साइकिल चलाने का काफी शौक होता है. अगर आप भी स्पोर्ट्स साइकिल चलाने के शौकीन हैं, तो यह खबर आपके लिए है. नाथ नगरी बरेली के सिविल लाइंस क्षेत्र में इस्लामिया मार्केट नौमहला मस्जिद के पास संजय इंटरप्राइजेज के शोरूम में एक से बढ़कर एक स्पोर्ट्स साइकिल उपलब्ध हैं. बच्चों से लेकर एडल्ट्स तक के लिए रेंजर साइकिल मौजूद हैं. साइकिल को कस्टमाइज करके इसे इलेक्ट्रॉनिक या ई-साइकिल में बदल सकते हैं. ये साइकिलें बहुत ही खूबसूरती से कस्टमाइज की जाती हैं, जिससे एक बार चार्ज करने पर ये 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ज्यादा दूरी तय कर सकती हैं.
आपको बता दें कि इन साइकिलों को स्पोर्ट्स साइकिल से इलेक्ट्रॉनिक साइकिल में बदला जा सकता है. इसमें बैटरी लगाकर इसे ई-स्पोर्ट्स साइकिल में बदल सकते हैं. पावर्ड बॉय स्क्वायर साइकिल बिना कस्टमाइज किए ₹5,000 में मिल जाएगी. अगर आप इसमें बैटरी लगवाकर अपनी पसंद से कस्टमाइज करते हैं, तो आपको 12 से 15 हजार रुपए अतिरिक्त देने होंगे. इसमें हब मोटर, चार्जर, बैटरी, और कंट्रोलर जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं. बैटरी, कंट्रोलर, और मोटर पर 1 साल की गारंटी दी जाती है.
संजय इंटरप्राइजेज के सेल मैनेजर शिवम ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि उनकी दुकान में मिलने वाली स्पोर्ट्स साइकिल को इलेक्ट्रॉनिक साइकिल में बदला जा सकता है. अगर आप अपनी साइकिल को इलेक्ट्रॉनिक बनाना चाहते हैं, तो आप यहां से कस्टमाइज करवा सकते हैं. इसकी कस्टमाइज किट ₹16000 की होती है और इसमें साइकिल की कीमत ₹5000 मिलाकर कुल खर्च ₹20-22 हजार रुपए तक आता है.
संजय इंटरप्राइजेज के सेल मैनेजर शिवम् ने हमें बताया कि बरेली के सलामिया मार्केट में स्थित संजय इंटरप्राइजेज के शोरूम में कई तरह की स्पोर्ट्स साइकिलें उपलब्ध हैं, जिनमें सूर्स की मुज़ान साइकिल और पावर्ड बॉय स्क्वायर शामिल हैं. पावर्ड बॉय स्क्वायर सामान्य रूप से चलाई जा सकती है, और इसे कस्टमाइज करके इलेक्ट्रॉनिक साइकिल में बदला जा सकता है. एक बार चार्ज करने पर यह साइकिल 30 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से अधिक दूरी तय कर सकती है.
इसमें कौन-कौन से फीचर्स मिलते हैं
आपको बता दें कि आपको मिलने वाली स्पोर्ट्स साइकिल को इलेक्ट्रॉनिक साइकिल में भी बदला जा सकता है. इसमें बैटरी लगाकर इसे ई-स्पोर्ट्स साइकिल बना सकते हैं. पावर्ड बॉय स्क्वायर साइकिल बिना कस्टमाइज किए ₹52,050 की मिलेगी. अगर आप इसमें बैटरी लगवाना चाहते हैं तो उसके लिए अतिरिक्त हजार रुपए चार्ज किया जाएगा. इसके साथ अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी, जैसे हब मोटर, चार्जर, बैटरी और कंट्रोलर. इसमें बैटरी, कंट्रोलर और मोटर की 1 साल की गारंटी भी दी जाती है.
कितने का बैठा है पूरा किट
यदि आप अपनी स्पोर्ट्स साइकिल को इलेक्ट्रॉनिक साइकिल में बदलना चाहते हैं, तो आप इसे यहां से कस्टमाइज कर सकते हैं. पूरी कस्टमाइज किट की कीमत ₹16000 है. जब इसे कस्टमाइज किया जाता है, तो साइकिल की कीमत लगभग ₹5000 होती है और इस तरह पूरी साइकिल कस्टमाइज होकर ₹20,000 से ₹22,000 के बीच तैयार हो जाती है.