ट्रंप के टैरिफ का असर, Tata की कंपनी ने उठाया बड़ा कदम, JLR ने रोका अमेरिका को कारों का एक्सपोर्ट

ट्रंप के टैरिफ का असर, Tata की कंपनी ने उठाया बड़ा कदम, JLR ने रोका अमेरिका को कारों का एक्सपोर्ट


Last Updated:

Trump Tariff Impact: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए नए टैरिफ के चलते टाटा मोटर्स (Tata Motors) की ब्रिटेन स्थित सब्सिडियरी जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने अमेरिका में व्हीकल एक्सपोर्ट पर रोक की घोषण…और पढ़ें

टाटा ग्रुप की कंपनी अमेरिका नहीं भेजेगी कार

हाइलाइट्स

  • ट्रंप के टैरिफ के कारण Tata की कंपनी का बड़ा फैसला
  • जेएलआर ने निर्यात खेप रोकने की घोषणा की.
  • टाटा मोटर्स ने 2008 में जेएलआर को खरीदा था.

Trump Tariff Impact: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगा दिया है. इसके अलावा आयातित कारों पर ट्रंप प्रशासन का 25 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला 3 अप्रैल से लागू हो गया है. इस बीच, टाटा मोटर्स के मालिकाना हक वाली यूनिट जगुआर लैंड रोवर यानी जेएलआर (Jaguar Land Rover) ने टैरिफ स्ट्रक्चर में बदलाव को ध्यान में रखते हुए ब्रिटेन में स्थित अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से अमेरिका को कारों का एक्सपोर्ट रोक दिया है. लक्जरी कार बनाने वाली जगुआर लैंड रोवर के एक प्रवक्ता ने एक बयान में यह जानकारी दी.

कंपनी प्रवक्ता ने कहा, ‘अमेरिका जेएलआर के लक्जरी ब्रांडों के लिए एक खास मार्केट है. हम अपने बिजनेस पार्टनर्स के साथ नई ट्रेडिंग टर्म की दिशा में काम कर रहे हैं. हम अपनी शॉर्ट-टर्म एक्शन को लागू कर रहे हैं, जिसमें अप्रैल में निर्यात खेप रोकना भी शामिल है. हम अपनी मिड से लेकर लॉन्ग टर्म तक की योजनाएं बना रहे हैं.’

इससे पहले 2 अप्रैल को जेएलआर ने कहा था कि उसके लक्जरी ब्रांडों की ग्लोबल अपील है और उसका बिजनेस बदलती बाजार स्थितियों का सामना करने का अभ्यस्त है. हमारी प्रायोरिटी अब दुनिया भर में अपने ग्राहकों को सर्वेसेज देने और अमेरिका की नई ट्रेडिंग टर्म को एड्रेस करने की हैं.’

टाटा मोटर्स ने 2008 में खरीदा था JLR
जगुआर लैंड रोवर ब्रांड की अमेरिकी बाजार में गहरी मौजूदगी है. फाइनेंशियल ईयर 2024 में जेएलआर की 4 लाख से ज्यादा यूनिट्स में से करीब 23 फीसदी की बिक्री अमेरिकी बाजार में हुई थी. ये सभी गाड़ियां उसके ब्रिटिश प्लांट से एक्सपोर्ट किए गए थे. टाटा मोटर्स ने साल 2008 में फोर्ड मोटर्स से जेएलआर का खरीदा था.

vinoy jha

प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ें

प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ें

homebusiness

ट्रंप के टैरिफ का असर, Tata की कंपनी JLR ने रोका अमेरिका को कारों का एक्सपोर्ट



Source link