Last Updated:
Pragati maidan latest news: इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी का नाम ‘शून्य’ है. इस एयर टैक्सी की खासियत की बात करें तो यह कहीं से भी वर्टिकली लैंड कर सकती है. इस एयर टैक्सी में एक साथ 6 पैसेंजर और एक पायलट बैठ सकता है.
दिल्ली: भारत में इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी भविष्य में उड़ान भरने की तैयारी में लगी हुई हैं. देश के युवक और युवतियां तक इससे जुड़ी टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने में लगे हुए हैं. अपना दिमाग और आइडिया लगाकर युवा एयर टैक्सी के मॉडल बनाने से लेकर उसके लिए बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर के आइडिया और डिजाइन पेश कर रहे हैं. आज हम आपको ऐसी ही एक एयर टैक्सी दिखाने जा रहे हैं. इसे कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों ने मिलकर बनाया है.
दरअसल दिल्ली के प्रगति मैदान में स्टार्टअप का महाकुंभ लगा था. स्टूडेंट्स की बनाई एयर टैक्सी इस महाकुंभ का आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी. इस टैक्सी को बनाने वाली टीम के एक मेंबर अमर नायक इस कंपनी के विजुअल डिजाइन के हेड हैं. उन्होंने लोकल 18 की टीम से बात करते हुए बताया कि यह इलेक्ट्रॉनिक एयर टैक्सी का स्टार्टअप बैंगलोर बेस्ड है. एक साल पहले सरला एविएशन कंपनी ने इस इलेक्ट्रॉनिक एयर टैक्सी को बनाने का काम शुरू किया था. इस कंपनी को तीन लोगों ने मिलकर शुरू किया है जिनका नाम एड्रियन श्मिट, राकेश और शिवम चौहान है.
इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी की खासियत
अमर नायक ने बताया कि इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी का नाम ‘शून्य’ है. इस एयर टैक्सी की खासियत की बात करें तो यह कहीं से भी वर्टिकली लैंड कर सकती है. इस एयर टैक्सी में एक साथ 6 पैसेंजर और एक पायलट बैठ सकता है. टैक्सी को एक बार चार्ज कर दिया जाए तो 160 किमी तक की रेंज में उड़ सकती है.
वही इस एयर टैक्सी में बैठने के लिए आपको अलग से ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे आप जितना ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए टैक्सी बुक करते हैं, उतने ही रेंट में आप इलेक्ट्रॉनिक एयर टैक्सी में बैठकर सफर करने का आनंद ले सकते हैं. जो इस टैक्सी की सबसे बड़ी खासियत है. क्योंकि अब आप कम पैसे में और कम समय में एक जगह से दूसरी जगह पर आसानी से जा पाएंगे.
जाने कब उड़ेगी यह इलेक्ट्रॉनिक एयर टैक्सी
अमर नायक ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक एयर टैक्सी का प्रोजेक्ट पूरी अच्छी तरीके से कंप्लीट हो गया है. बस गवर्नमेंट की तरफ से कुछ गाइडलाइंस बाकी है जिस वजह से 2028 में यह लॉन्च होगी. एयर टैक्सी की सर्विस सबसे पहले बेंगलुरु में शुरू की जाएगी. इसके कुछ महीने बाद मुंबई और दिल्ली में भी इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी लॉन्च की जाएगी.