Last Updated:
How to protect bike from sunlight : हमारी जरा सी लापरवाही गंभीर खतरा पैदा कर सकती है. पिछले दिनों हैदराबाद में सड़क किनारे खड़ी में बाइक में अचानक आग लग गई. ऐसे मामले बढ़ते जा रहे हैं.
Bike fire
हाइलाइट्स
- बाइक को छायादार जगह पर पार्क करें.
- फ्यूल लाइन और इलेक्ट्रिकल वायरिंग की नियमित जांच करें.
- बाइक के पास ज्वलनशील पदार्थ न रखें.
हैदराबाद. गर्मियों का मौसम चल रहा है. कई राज्यों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है. ऐसे में हमें अपनी सेहत के साथ-साथ उन चीजों की सेहत का भी खास ध्यान रखने की जरूरत है, जो हमारी डेली लाइफ का हिस्सा बन चुके हैं. बाइक उनमें से एक है. तेजी होती गर्मी में अपनी बाइक को सही जगह खड़ा करना बेहद जरूरी है. जरा सी लापरवाही खतरनाक हो सकती है. अगर आप अपनी बाइक को धूप में खड़ी करते हैं या धूप में चलाते हैं तो थोड़ी सी चूक गंभीर खतरा पैदा कर सकती है. पिछले दिनों हैदराबाद शहर के कोकटपल्ली इलाके में सड़क किनारे खड़ी में बाइक में अचानक आग लग गई. तेज धूप के कारण वाहनों में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं. गर्मियों में ड्राइविंग करते समय बाइक गरम हो जाती है और आग लगने का खतरा बढ़ जाता है. इन Tips and Trick अपनाकर (Bike Riding Tips in Heat Wave) आप अपनी बाइक को गर्मी के प्रकोप से बचा सकते हैं.
हैदराबाद के ऑटो एक्सपर्ट सादिक बताते हैं कि तेज गर्मी में पेट्रोल और डीजल के टैंक से वाष्पीकरण होता है. अगर फ्यूल लाइन में कोई लीकेज हो तो ये आग लगने का कारण बन सकता है. अगर बाइक के इलेक्ट्रिकल सिस्टम में कोई खराबी है तो गर्मी में शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ जाता है. गर्मी में ओवरहीटिंग की वजह से बैटरी भी फट सकती है, जिससे आग लगने का खतरा रहता है. इस मौसम में बाइक का साइलेंसर और इंजन बहुत गर्म हो जाता है, इससे भी आग लगने का खतरा रहता है.
अपनाएं ये ट्रिक्स
कुछ आसान टिप्स हैं जिनसे हम अपनी बाइक को इन खतरों से बचा सकते हैं. जैसे बाइक को हमेशा छायादार जगह पर पार्क करें. नियमित रूप से फ्यूल लाइन और इलेक्ट्रिकल वायरिंग की जांच करवाएं. बाइक के पास कभी भी ज्वलनशील पदार्थ न रखें. अगर बाइक ज्यादा गर्म हो रही है, तो उसे कुछ देर ठंडा होने दें. सर्विसिंग समय पर करवाएं और बैटरी की स्थिति चेक करते रहें. गर्मी के मौसम में बाइक को लापरवाही से धूप में न छोड़ें. थोड़ी सी सावधानी बड़े नुकसान को रोक सकती है.