एक बार चार्ज करने पर 100 किमी चलती है ये स्कूटी! मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, सरकार भी दे रही सब्सिडी

एक बार चार्ज करने पर 100 किमी चलती है ये स्कूटी! मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, सरकार भी दे रही सब्सिडी


Last Updated:

New Electronic Scooty In Town: इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी खरीदने की सोच रहे हैं तो इस ऑप्शन पर गौर फरमा सकते हैं. कंपनी इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 100 किमी तक चलने का दावा कर रही है.

हाइलाइट्स

  • एक बार चार्ज करने पर स्कूटी 100 किमी चलती है.
  • स्कूटी पर 20 हजार का डिस्काउंट और 5000 की सब्सिडी मिल रही है.
  • फास्ट चार्जिंग से स्कूटी 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है.

मुरादाबाद/पीयूष शर्मा : अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने का प्लान बना रहे हैं और बजट कम है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. यूपी के मुरादाबाद में एक नई स्कूटी लॉन्च की गई है, जो बहुत ही कम पैसों में लोगों को दी जा रही है. इतना ही नहीं, इस स्कूटी पर तगड़ा डिस्काउंट भी चल रहा है और सरकार की तरफ से 5000 का अनुदान भी दिया जा रहा है. स्कूटी लॉन्च होते ही मार्केट में इसने धूम मचानी शुरू कर दी है. लोगों को यह खूब पसंद आ रही है.

कंपनी ने की नई स्कूटी लॉन्च
सेल्समेन ऋषभ चौधरी ने बताया कि हीरो ने विडा स्कूटी लॉन्च की है. ये एनजीएमए मोटो हब, दिल्ली रोड स्थित एजेंसी पर मिल रही है. इसके अंदर तीन वेरिएंट आते हैं, लाइट, प्लस और प्रो. यह प्लस मॉडल स्कूटी है. इसकी ऑन रोड कीमत की बात की जाए तो एक लाख 30 हजार रुपए है. इसके साथ ही इस स्कूटी पर 20 हजार का डिस्काउंट चल रहा है. इसके साथ ही सरकार की तरफ से भी 5000 की सब्सिडी इस स्कूटी पर दी जा रही है.

शानदार फीचर्स में लॉन्च हुई स्कूटी
इसके फीचर्स की बात की जाए तो एक बार चार्ज करने के बाद 100 किलोमीटर की रेंज तक यह स्कूटी चल जाती है. 4:00 से 4:30 घंटे में यह फुल चार्ज हो जाती है. इसके अंदर चार्जिंग के दो ऑप्शन हैं, एक फास्ट चार्जिंग और एक नॉर्मल चार्जिंग. अगर आप फास्ट चार्जिंग से चार्ज करेंगे, तो मात्र 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी. नॉर्मल चार्जिंग में 4 से 4:30 घंटे लगेंगे. अगर किसी का बजट कम है और वह ईएमआई पर इसे खरीदना चाहता है, तो 15 से 20 हजार रुपए जमा कर इस स्कूटी को घर ले आ सकता है और बाद में ईएमआई भर सकत है. इससे फ्यूल का खर्च बचेगा और शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी मिलेगा.

homeauto

एक बार चार्ज करने पर 100 किमी चलती है ये स्कूटी! मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट



Source link