60 हजार रुपए में ले जाएं इलेक्ट्रिक स्कूटी, लाइसेंस की जरूरत नहीं

60 हजार रुपए में ले जाएं इलेक्ट्रिक स्कूटी, लाइसेंस की जरूरत नहीं


Last Updated:

Azamgarh News: एम्पीयर रियो स्कूटी टैक्स बचत, बिना लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के चलाने योग्य है. 80 किमी रेंज, 25-30 किमी/घंटा स्पीड, हल्की वजन और ₹59,999 कीमत पर उपलब्ध है.

यह स्कूटी टैक्स बचत के कारण बहुत फायदेमंद है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसे एक बार चार्ज करने पर 80 किलोमीटर का सफर आसानी से तय किया जा सकता है.

s

एम्पीयर रियो स्कूटी की सबसे खास बात यह है कि इसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और आरटीओ रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है.

s

यह स्कूटी बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी बेहद फायदेमंद है. इसका वजन हल्का होने के कारण इसे संभालना बहुत आसान है. 25 से 30 किलोमीटर की टॉप स्पीड के कारण यह स्कूटी हर वर्ग के लोगों के लिए उपयोगी हो सकती है.

s

इसका डिजाइन कंपनी ने अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों जैसा ही बनाया है. इसका साइज कॉम्पैक्ट है और यह चार डुएल टोन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है. इसकी कीमत ₹59,999 है.

s

इस इलेक्ट्रिक स्कूटी में लिथियम आयन फास्फेट बैटरी दी गई है, जिससे यह एक बार फुल चार्ज करने पर 80 किलोमीटर की रेंज दे सकती है.

a

25 से 30 किलोमीटर की टॉप स्पीड के कारण इस स्कूटी को 18 साल से कम उम्र के लोग भी चला सकते हैं. यह एक लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं होती.

s

इस हाईटेक स्कूटी में फ्रंट और रियर में 10 इंच का एलॉय व्हील है. ब्रेकिंग के लिए इसमें आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक का उपयोग किया गया है.

s

इस स्कूटी में फ्रंट टेलीस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है. इसमें डिजिटल एलसीडी कंसोल, ऑल राउंड एलईडी लाइटिंग जैसे कई बेहतरीन फीचर्स भी मौजूद हैं.

homeauto

60 हजार रुपए में ले जाएं इलेक्ट्रिक स्कूटी, लाइसेंस की जरूरत नहीं



Source link