Last Updated:
Bajaj Launches Affordable Chetak: बजाज ने नई चेतक 35 सीरीज का सबसे सस्ता वेरिएंट 3503 लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1.30 लाख रुपये है. इसमें एलसीडी कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और 155 किमी की रेंज है. डिलीवरी मई स…और पढ़ें
बजाज चेतक
हाइलाइट्स
- बजाज ने लॉन्च किया सस्ता चेतक 3503, कीमत 1.30 लाख रुपये.
- चेतक 3503 की सिंगल चार्ज पर 155 किमी की रेंज है.
- नए चेतक की डिलीवरी मई के पहले सप्ताह से शुरू होगी.
नई दिल्ली. बजाज ने दिसंबर 2024 में भारतीय बाजार में नई चेतक 35 सीरीज पेश की थी. यह नया स्कूटर एक नए प्लेटफॉर्म पर आधारित है जिसे बजाज ने इसे खास तौर पर एक लाइट वेट स्कूटर के तौर पर डिवेलप किया है. 35 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप में तीन वेरिएंट्स शामिल थे – 3501, 3502 और बजाज ने इन सभी वेरिएंट्स को जल्द ही बाजार में लॉन्च करने की योजना बनाई थी, लेकिन लॉन्च के समय केवल टॉप स्पेक 3501 और 3502 की कीमतें ही सामने आई थीं.
बजाज चेतक वेरियंट्स | एक्स-शोरूम प्राइस |
3503 | Rs 1.10 lakh |
3502 | Rs 1.22 lakh |
3501 | Rs 1.30 lakh |
अब बजाज ने अब 35 सीरीज का सबसे सस्ता वेरिएंट 3503 लॉन्च किया है. इस स्कूटर की कीमत 1.30 लाख रुपये रखी गई है. वहीं, मिड स्पेक वेरिएंट की कीमत 1.22 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. इस लिहाज से ये एक्टिवा इलेक्ट्रिक से सस्ता स्कूटर बन जाता है.
सस्ती कीमत में टॉप फीचर्स
3503 को यूजर्स को सस्ती कीमतों पर ईजी मोबिलिटी ऑफर करने के लिए लॉन्च किया गया है, इसलिए इसमें टॉप स्पेक वेरिएंट्स के कई फीचर्स नहीं हैं. लेकिन स्कूटर पूरी तरह से फीचर्स से रहित नहीं है, इसमें एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हिल होल्ड असिस्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल और चलते-फिरते कॉल करने की सुविधा शामिल है. इसके अलावा, बेस स्पेक वेरिएंट में इको, स्पोर्ट्स और अन्य मोड्स भी हैं.
टॉप स्पीड और रेंज
कीमतें कम रखने के लिए कुछ अन्य फीचर्स जैसे फ्रंट डिस्क ब्रेक्स, टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को हटा दिया गया है. नए स्कूटर में 25 लीटर अंडर सीट स्टोरेज के साथ नया चेसिस और मेटल बॉडी भी शामिल है. 3503 के प्रदर्शन आंकड़ों में 63 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड और एक बार चार्ज करने पर 155 किलोमीटर की टॉप रेंज शामिल है.
कब से शुरू होगी डिलिवरी
यह स्कूटर ओला S1X, एथर रिज़्टा S और TVS iQube 3.4 KWH वर्जन जैसे स्कूटरों से मुकाबला करेगा. नए सस्ते वर्जन की डिलीवरी मई के पहले सप्ताह से शुरू होगी. एक मजबूत फीचर लिस्ट और एक्सटेंडेड रेंज के साथ, यह स्कूटर उन उपयोगकर्ताओं के लिए एक पसंदीदा विकल्प हो सकता है जो अपने डेली यूज के लिए एक सस्ता ईवी स्कूटर चाहते हैं.