गाय से टकराकर कार हो गई डैमेजए, क्या नुकसान की भरपाई करेगी इंश्योरेंस कंपनी?

गाय से टकराकर कार हो गई डैमेजए, क्या नुकसान की भरपाई करेगी इंश्योरेंस कंपनी?


Last Updated:

गाय से टकराकर कार डैमेज होने पर क्लेम आपकी पॉलिसी पर निर्भर करता है. थर्ड पार्टी पॉलिसी में क्लेम नहीं मिलेगा, लेकिन कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी अगर आपके पास है तो इंश्‍योरेंस कंपनी नुकसान की भरपाई करेगी.

आए दिन मवेशियों की वजह से बहुत से रोड एक्‍सीडेंट होते हैं.

हाइलाइट्स

  • थर्ड पार्टी पॉलिसी में गाय से टकराने पर क्लेम नहीं मिलेगा.
  • कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी में जानवरों से हुए नुकसान को कवर किया जाता है.
  • कार इंश्योरेंस खरीदते समय पॉलिसी कवर और प्रीमियम की तुलना करें.

नई दिल्ली.  हमारे देश की सड़कों पर मवेशी  बेखौफ घूमते हैं. गांव हो या शहर, लोकल सड़क हो या हाइवे, लावारिस सांड और सांड उन पर विचरते रहते हैं. लावारिस पशु न केवल वाहन चालकों के लिए परेशानी बन गए हैं, बल्कि अब ये जानलेवा खतरा भी बनते जा रहे हैं. गाय, बैल और सांड जैसे भारी-भरकम जानवर कहीं भी अचानक गाड़ी के सामने आ जाते हैं और वाहन दुर्घटनाग्रस्‍त हो जाता है. ऐसे हादसों में गाड़ी को तो भारी नुकसान होता ही है, वाहन सवारों की जान तक चली जाती है. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर गाय या सांड से टकराकर अगर गाड़ी डैमेज हो जाए तो क्‍या इंश्‍योरेंस कंपनी गाड़ी को हुए नुकसान की भरपाई करती है?

ऐसे मामलों में इंश्योरेंस कंपनी क्लेम देगी या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कौन सी बीमा पॉलिसी ले रखी है. अगर आपने अपनी गाड़ी की थर्ड पार्टी बीमा पॉलिसी करवा रखी है तो बीमा कंपनी आपको बीमा क्‍लेम नहीं देगी. लेकिन अगर अगर आपने अपनी गाड़ी के लिए कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी ली है, तो राहत की बात है. क्योंकि इस पॉलिसी में जानवरों से हुए नुकसान को कवर किया जाता है.

इसका मतलब है कि अगर आपकी कार किसी गाय, बैल या सांड से टकरा जाती है और नुकसान होता है, तो इंश्योरेंस कंपनी आपको क्लेम देगी. यानी ठीक कराने में जो खर्चा होगा, उसकी भरपाई आपकी पॉलिसी से हो जाएगी. थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में सिर्फ दूसरे व्यक्ति या वाहन को हुए नुकसान को कवर किया जाता है. आपकी खुद की गाड़ी को जो नुकसान होता है, वो इस पॉलिसी के तहत कवर नहीं किया जाता.

हमेशा कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी ही लें
अगर आपको इस तरह के नुकसान से बचना है तो कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी ही खरीदनी चाहिए. ये पॉलिसी कार को प्राकृतिक आपदा, चोरी या आग से हुए नुकसान की भी भरपाई करती है. कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी में छोटे जानवर जैसे चूहे, बिल्ली और कुत्ते द्वारा किए जाने वाले नुकसान को भी कवर किया जाता है. इस पॉलिसी में लगभग सभी तरह के नुकसान कवर हो जाते हैं.

पॉलिसी खरीदते समय रखें ध्‍यान
कार के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय ध्यान रखें की पॉलिसी में किन चीजों को कवर किया जा रहा है. आप कई कंपनियों की पॉलिसी को कम्पेयर कर सकते हैं. जहां आपको बेहतर कवर के साथ कम प्रीमियम चुकाना पड़े वहीं से पॉलिसी लें. व्हीकल इंश्योरेंस लेते समय यह भी देखें रखें कि कंपनी का क्लेम सेटलमेंट रेशियो कितना है. सभी तरह से संतुष्ट होने पर ही अंतिम फैसला लें.

homeauto

गाय से टकराकर कार हो गई डैमेजए, क्या नुकसान की भरपाई करेगी इंश्योरेंस कंपनी?



Source link