अब फ्लिपकार्ट पर खरीदें अपनी फेवरेट रॉयल एनफील्ड बाइक, घर बैठे मिलेगी डिलिवरी

अब फ्लिपकार्ट पर खरीदें अपनी फेवरेट रॉयल एनफील्ड बाइक, घर बैठे मिलेगी डिलिवरी


Last Updated:

फ्लिपकार्ट ने रॉयल एनफील्ड के 350cc मॉडल्स को अपने प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया है, जिसमें क्लासिक, गोअन क्लासिक, हंटर, मेटेओर और बुलेट शामिल हैं. हालांकि, ये मॉडल्स अभी बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हैं.

हाइलाइट्स

  • फ्लिपकार्ट पर रॉयल एनफील्ड के 350cc मॉडल्स लिस्ट हुए.
  • हंटर 350 सबसे किफायती मॉडल, गोअन क्लासिक सबसे महंगा.
  • जल्द ही इन बाइक्स की सेल भी फ्लिपकार्ट पर शुरू हो सकती है.

नई दिल्ली. फ्लिपकार्ट लगातार अपने प्लेटफॉर्म पर और ज्यादा दोपहिया ब्रांड्स को जोड़ रहा है. अब इसमें शामिल होने वाला नवीनतम दोपहिया निर्माता कोई और नहीं बल्कि रॉयल एनफील्ड है. देश के प्रमुख लाइफस्टाइल मोटरसाइकिल निर्माता रॉयल एनफील्ड का फ्लिपकार्ट पर आना एक स्वागत योग्य कदम है.

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 इस लाइनअप में सबसे किफायती मॉडल है, जबकि गोअन क्लासिक 350cc लाइनअप में सबसे महंगा है. हाल ही में हंटर 350 को कुछ महत्वपूर्ण अपडेट्स दिए गए थे. फ्लिपकार्ट पर सूचीबद्ध रॉयल एनफील्ड मॉडल्स की कीमतें नीचे दी गई हैं:

रॉयल एनफील्ड मॉडल एक्स-शोरूम प्राइस
Classic 350 Rs 1,95,300
Bullet 350 Rs 1,74,875
Goan Classic 350 Rs 2,35,000
Hunter 350 Rs 1,49,900
Meteor 350 Rs 2,08,270
रॉयल एनफील्ड भारत में 250cc-750cc सेगमेंट की मोटरसाइकिलों में लंबे वक्त से लीडर रही है. फिलहाल, चेन्नई स्थित इस बाइक निर्माता ने फ्लिपकार्ट पर केवल 350cc मॉडल्स को लिस्ट किया है. इसमें क्लासिक, गोअन क्लासिक, हंटर, मेटेओर और बुलेट जैसे मॉडल्स शामिल हैं. 450cc और 650cc रेंज के अन्य मॉडल्स को अभी सूची में शामिल नहीं किया गया है.

यह ध्यान देने योग्य है कि फ्लिपकार्ट ने फिलहाल इन मॉडल्स को केवल उनकी कीमतों के साथ लिस्ट किया है, लेकिन वे अभी वेबसाइट के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हैं. इन सभी मॉडल्स में लगभग समान अंडरपिनिंग्स और एक ही इंजन है. इस रेंज की एनफील्ड को 349cc एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन से पावर मिलती है, जो 20.2 बीएचपी और 27 एनएम का पीक टॉर्क जेनेरेट करता है. पावर को 5-स्पीड गियरबॉक्स के माध्यम से पिछले पहियों तक पहुंचाया जाता है.

homeauto

अब फ्लिपकार्ट पर खरीदें अपनी फेवरेट रॉयल एनफील्ड बाइक, घर बैठे मिलेगी डिलिवरी



Source link