Last Updated:
फ्लिपकार्ट ने रॉयल एनफील्ड के 350cc मॉडल्स को अपने प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया है, जिसमें क्लासिक, गोअन क्लासिक, हंटर, मेटेओर और बुलेट शामिल हैं. हालांकि, ये मॉडल्स अभी बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हैं.
हाइलाइट्स
- फ्लिपकार्ट पर रॉयल एनफील्ड के 350cc मॉडल्स लिस्ट हुए.
- हंटर 350 सबसे किफायती मॉडल, गोअन क्लासिक सबसे महंगा.
- जल्द ही इन बाइक्स की सेल भी फ्लिपकार्ट पर शुरू हो सकती है.
नई दिल्ली. फ्लिपकार्ट लगातार अपने प्लेटफॉर्म पर और ज्यादा दोपहिया ब्रांड्स को जोड़ रहा है. अब इसमें शामिल होने वाला नवीनतम दोपहिया निर्माता कोई और नहीं बल्कि रॉयल एनफील्ड है. देश के प्रमुख लाइफस्टाइल मोटरसाइकिल निर्माता रॉयल एनफील्ड का फ्लिपकार्ट पर आना एक स्वागत योग्य कदम है.
रॉयल एनफील्ड मॉडल | एक्स-शोरूम प्राइस |
Classic 350 | Rs 1,95,300 |
Bullet 350 | Rs 1,74,875 |
Goan Classic 350 | Rs 2,35,000 |
Hunter 350 | Rs 1,49,900 |
Meteor 350 | Rs 2,08,270 |
यह ध्यान देने योग्य है कि फ्लिपकार्ट ने फिलहाल इन मॉडल्स को केवल उनकी कीमतों के साथ लिस्ट किया है, लेकिन वे अभी वेबसाइट के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हैं. इन सभी मॉडल्स में लगभग समान अंडरपिनिंग्स और एक ही इंजन है. इस रेंज की एनफील्ड को 349cc एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन से पावर मिलती है, जो 20.2 बीएचपी और 27 एनएम का पीक टॉर्क जेनेरेट करता है. पावर को 5-स्पीड गियरबॉक्स के माध्यम से पिछले पहियों तक पहुंचाया जाता है.