Last Updated:
महिंद्रा XUV700 का मुकाबला अन्य मिड-साइज SUVs जैसे टाटा हैरियर, सफारी, MG हेक्टर, हेक्टर प्लस और हुंडई अल्काजार से है.
हाइलाइट्स
- महिंद्रा ने XUV700 के 5-सीटर वेरिएंट्स को वेबसाइट से हटाया.
- XUV700 के 5-सीटर वेरिएंट्स की कम मांग हो सकती है कारण.
- XUV700 की कीमतें अब 14.49 लाख रुपये से शुरू होती हैं.
नई दिल्ली. महिंद्रा ने चुपचाप XUV700 के 5-सीटर वेरिएंट्स को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है. इससे यह इशारा मिलता है कि चाकन स्थित ऑटोमेकर ने मिड-साइज SUV के पांच-सीटर वेरिएंट्स को बंद कर दिया है. इसका मुख्य कारण XUV700 के 5-सीटर कॉन्फ़िगरेशन की कम मांग हो सकता है. हालांकि महिंद्रा ने XUV700 के 5-सीटर वेरिएंट्स की बिक्री के आंकड़े शेयर नहीं किए हैं, बाजार की वर्तमान स्थिति से पता चलता है कि लोग ज्यादातर तीन-रो वेरिएंट्स को पसंद करते हैं.
इसके अलावा, महिंद्रा का पोर्टफोलियो SUVs से भरा हुआ है. इसलिए, 5-सीटर SUV की तलाश करने वाले खरीदारों के लिए महिंद्रा के पास कई अन्य विकल्प हैं. इससे बेस प्राइस में भी ग्रोथ हुई है, जो अब 13.99 लाख रुपये से बढ़कर 14.49 लाख रुपये (दोनों एक्स-शोरूम) हो गई है. महिंद्रा XUV700 को पांच मुख्य ट्रिम्स में पेश करता है, जिनमें MX, AX5 S, AX5, AX7, और AX7L शामिल हैं. XUV700 के 5-सीटर वेरिएंट्स केवल MX और AX5 ट्रिम्स में उपलब्ध थे. नवीनतम अपडेट के बाद, महिंद्रा XUV700 की कीमतें 14.49 लाख रुपये से शुरू होकर 25.15 लाख रुपये (दोनों एक्स-शोरूम) तक जाती हैं, जो ऑल-व्हील ड्राइव एबोनी एडिशन के लिए हैं.
2 इंजन ऑप्शन
फिलहाल, XUV700 के सात-सीटर वेरिएंट्स सभी वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं, जबकि 6-सीटर वेरिएंट्स AX7, AX7 L और एबोनी एडिशन में उपलब्ध हैं. महिंद्रा XUV700 दो इंजन विकल्पों के साथ आती है: 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर mHawk डीजल. पहला इंजन 200 बीएचपी और 380 एनएम का पीक टॉर्क देता है. दूसरा इंजन दो ट्यूनिंग स्टेट्स में उपलब्ध है. बेस MX वेरिएंट डीजल इंजन के साथ आता है, जो 153 बीएचपी और 360 एनएम का टॉर्क देता है.
डीजल यूनिट की पावर
उच्च वेरिएंट्स में अधिक शक्तिशाली डीजल यूनिट है, जो 183 बीएचपी और 450 एनएम का पीक टॉर्क जेनेरेट करता है. पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हैं. टॉप-स्पेक डीजल ट्रिम में ऑल-व्हील ड्राइव विकल्प भी आता है.