करें थोड़ा इंतजार! धांसू फीचर के साथ सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी में TVS

करें थोड़ा इंतजार! धांसू फीचर के साथ सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी में TVS


Last Updated:

TVS एक किफायती एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रहा है, जो iQube से सस्ता होगा. इसकी कीमत 1 लाख रुपये से कम होगी और इसमें हब-माउंटेड मोटर होगी. इसे त्योहारी सीजन से पहले लॉन्च किया जा सकता है.

हाइलाइट्स

  • TVS सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगा.
  • स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये से कम होगी.
  • त्योहारी सीजन से पहले लॉन्च की उम्मीद.

नई दिल्ली. TVS भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में अग्रणी कंपनियों में से एक है. iQube रेंज के साथ कंपनी ने लगातार अच्छी बिक्री दर्ज की है. कंपनी ने 2023 में X नामक एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि कितनी यूनिट्स डिलीवर की गई हैं.

अब खबर है कि TVS एक और किफायती एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रहा है. ऑटोकार इंडिया के अनुसार, यह नया बजट-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube से नीचे की रेंज में होगा और इसे त्योहारी सीजन से पहले लॉन्च किया जा सकता है.

1 लाख रुपये से शुरू होती है कीमत
फिलहाल, TVS iQube रेंज की कीमतें बेस वेरिएंट के लिए 1 लाख रुपये से शुरू होती हैं, जिसमें 2.2 kWh बैटरी होती है, और टॉप वेरिएंट ST ट्रिम के लिए लगभग 2 लाख रुपये (दोनों एक्स-शोरूम) तक जाती हैं, जिसमें 5.1kWh बैटरी होती है. नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 1 लाख रुपये से कम की कीमत में आएगा, जिसमें सरल कंपोनेंट्स, कम फीचर्स और संभवतः छोटी बैटरी पैक होगी.

हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर
आगामी बैटरी-पावर्ड स्कूटर के बारे में विशेष जानकारी अभी कम है, लेकिन उम्मीद है कि इसमें एक साधारण हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर होगी, जैसे कि iQube के एंट्री-लेवल वेरिएंट्स में होती है, जो Bosch से सोर्स की जाती है. इससे कॉस्ट कंट्रोल में मदद मिलेगी. इसकी रेंज लगभग 70-75 किमी होगी, जो डेली कम्यूट के लिए काफी होगी.

हमें अभी तक नहीं पता कि इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम क्या होगा, लेकिन “जुपिटर” ब्रांड की लोकप्रियता को देखते हुए, TVS इसे जुपिटर इलेक्ट्रिक नाम दे सकता है, जैसे होंडा और सुजुकी ने अपने ई-स्कूटर्स के लिए अपने मजबूत नेमप्लेट्स – एक्टिवा और एक्सेस – का उपयोग किया है. अगर ऐसा होता है, तो जुपिटर पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक वर्जन में उपलब्ध होने वाला पहला टू-व्हीलर होगा. जुपिटर का सीएनजी वर्जन पहले से ही काम में है.

homeauto

थोड़ा इंतजार! धांसू फीचर के साथ सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी में TVS



Source link