मारुति की इस धांसू कार पर बंपर डिस्काउंट, खरीदने पर फ्री मिलेगा होंडा एक्टिवा !

मारुति की इस धांसू कार पर बंपर डिस्काउंट, खरीदने पर फ्री मिलेगा होंडा एक्टिवा !


Last Updated:

मारुति इन्विक्टो हाइब्रिड पर 1.40 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. इस बचत से आप होंडा एक्टिवा मुफ्त पा सकते हैं. इन्विक्टो में पैनोरमिक सनरूफ और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स हैं.

हाइलाइट्स

  • मारुति इन्विक्टो हाइब्रिड पर 1.40 लाख रुपये तक की छूट.
  • मारुति इन्विक्टो वर्तमान में कंपनी की सबसे महंगी कार है.
  • इन्विक्टो में पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स हैं.

नई दिल्ली. मारुति दशकों से भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड रहा है. यह ब्रांड किफायती कारें पेश करता है जो बेहद विश्वसनीय होती हैं और कम रखरखाव यानी मेंटनेंस की जरूरत होती है. मारुति ने अपने लाइनअप में हाइब्रिड वाहनों को भी शामिल किया है ताकि हाइब्रिड तकनीक को अधिक खरीदारों के लिए ज्यादा अफोर्डेबल बनाया जा सके. हमें एक मारुति 7-सीटर मिली, जो हाइब्रिड ऑप्शन उपलब्ध है, और इस 7-सीटर को खरीदने पर आपको एक होंडा एक्टिवा (Honda Activa) मुफ्त मिल सकती है. आइए समझते हैं कैसे.

सबसे महंगी मारुति कार
मारुति इन्विक्टो बाजार में सबसे महंगी मारुति है. यह अपने अधिकांश घटकों को टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के साथ साझा करती है. हालांकि, यह काफी विश्वसनीय है और बेहतरीन माइलेज देती है. मारुति इन्विक्टो हाइब्रिड अल्फा ट्रिम पर 1.40 लाख रुपये तक की भारी छूट दे रही है.

कैसे फ्री मिलेगी एक्टिवा?
इस छूट में 25,000 रुपये का नकद डिस्काउंट और 1.15 लाख रुपये का स्क्रैपेज डिस्काउंट या 1 लाख रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है. इन्विक्टो हाइब्रिड जेटा ट्रिम पर भी 1.15 लाख रुपये तक के लाभ मिलते हैं. इस 1.15 लाख रुपये की बचत से आप अपने डेली कम्यूट के लिए एक होंडा एक्टिवा खरीद सकते हैं. इस छूट के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी नेक्सा डीलरशिप से संपर्क करें या वहां जाएं.

धांसू फीचर्स
इन्विक्टो में कई फीचर्स हैं जैसे पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, 10.1-इंच टच स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और बहुत कुछ. इस एमपीवी में 2.0-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है जो 184 बीएचपी और 188 एनएम का उत्पादन करता है और इसमें ई-सीवीटी गियरबॉक्स है. इन्विक्टो 2.0-लीटर एनए पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध है. मारुति इन्विक्टो की कीमत 29.20 लाख रुपये से 33.39 लाख रुपये (ऑन-रोड, मुंबई) तक है.

homeauto

मारुति की इस धांसू कार पर बंपर डिस्काउंट, खरीदने पर फ्री मिलेगा होंडा एक्टिवा



Source link