Last Updated:
यामाहा मोटर इंडिया ने एयरोक्स एस 155 स्कूटर लॉन्च की है, जिसमें OBD2B इंजन, ट्रेक्शन कंट्रोल, स्मार्ट की, मोबाइल कनेक्टिविटी, इमोबिलाइजर, एलईडी लाइट्स और एबीएस है. कीमत 1,53,400 रुपये है.
यामाहा मोटर इंडिया ने एक शानदार स्पोर्टी लुक वाली स्कूटी बाजार में पेश की है, जो अपने लुक्स और शानदार फीचर्स की वजह से लोगों को बहुत पसंद आ रही है.

यामाहा ने अपनी एयरोक्स एस 155 को मार्केट में पेश किया है, जिसमें स्टाइलिश लुक्स के साथ-साथ कई धमाकेदार फीचर्स दिए गए हैं. इस वजह से ग्राहक इसे बहुत पसंद कर रहे हैं.

इस स्टाइलिश स्कूटर में OBD2B इंजन का अपडेट दिया गया है. यामाहा एयरोक्स 155 मैक्सी स्पोर्ट स्कूटर कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है, जिसमें ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम शामिल है, जो अपने सेगमेंट में एक अनोखा फीचर है.

यह स्पोर्टी स्कूटर एक स्मार्ट की तकनीक के साथ आती है, जिससे आप स्कूटर को लॉक और अनलॉक जैसी कई कमांड दे सकते हैं. इसके अलावा, इसे मोबाइल ऐप से कनेक्ट कर फोन कॉल्स का भी जवाब दे सकते हैं.

इसमें आंसर बैक फीचर भी दिया गया है, जिससे राइडर को भीड़ में अपने स्कूटर को ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसमें ब्लिंकर और बजर साउंड का सिस्टम दिया गया है.

इस स्कूटर में इमोबिलाइजर फंक्शन भी है, जो स्कूटर को चोरी होने से बचाता है. इस फीचर का इस्तेमाल स्मार्ट की की मदद से किया जा सकता है, जिसमें की के दायरे से बाहर जाने पर गाड़ी को लॉक करने की सुविधा दी जाती है.

इस स्पोर्टी स्कूटर में एलईडी हेडलैंप, एलईडी पोजिशनिंग लाइट, एलईडी टेल लैंप, टू व्हीलर सीट, फ्रंट पॉकेट चार्जिंग सिस्टम, की-लेस इग्निशन सिस्टम और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है.

अगर आप आजमगढ़ में इस धमाकेदार स्पोर्टी स्कूटर को खरीदना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यह स्कूटर ड्राइव के साथ-साथ स्पोर्टी बाइक का भी फील देता है. आजमगढ़ में इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 53 हजार 400 रुपये रखी गई है.