ऑडी या मर्सिडीज नहीं, टाटा की ये SUV है कोहली की पहली कार, धांसू है विराट का कार कलेक्शन

ऑडी या मर्सिडीज नहीं, टाटा की ये SUV है कोहली की पहली कार, धांसू है विराट का कार कलेक्शन


Last Updated:

Virat Kohli Retirement : विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है. उनके पास कई लग्जरी कारें हैं, जिनमें Tata Safari Dicor, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी और ऑडी A8L शामिल हैं.

हाइलाइट्स

  • विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया.
  • कोहली के पास Tata Safari Dicor, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी और ऑडी A8L हैं.
  • विराट कोहली ऑडी के ब्रांड एंबेसडर भी हैं.

नई दिल्ली. दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार किए जाने वाले विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. T-20 इंटरनेशनल से वो पहले ही सन्यास ले चुके हैं. कोहली के इस फैसले जहां उनके कुछ फैन निराश हैं तो कुछ शॉक में हैं. क्योंकि कोहली अभी पूरी तरह से फिजिकली फिट हैं और फैन्स का मानना है कि वो कुछ साल और टेस्ट क्रिकेट खेल सकते थे. कोहली को उनकी फिटनेस के लिए जाना जाता है. एक और चीज के लिए कोहली को दुनिया भर में जाना जाता है, लग्जीरियस लाइफस्टाइल. इस लग्जीरियस लाइफस्टाइल का एक बड़ा हिस्सा उनकी कारें भी हैं. तो आइए नजर डालते हैं कोहली के कार कलेक्शन की. शुरुआत करते हैं उनकी पहली कार से.

Tata Safari Dicor- कोहली की पहली कार
Star Sports के साथ एक इंटरव्यू में कोहली ने अपनी पहली कार की कहानी शेयर की थी. क्रिकेट में काफी सफलता हासिल करने के बाद, उन्होंने Tata Safari Dicor खरीदी, जो एक मजबूत और मैस्क्युलिन अपील वाली SUV थी. यह कार उनके और उनके भाई के व्यक्तित्व से मेल खाती थी, इसलिए उन्होंने इसे खरीदने का फैसला किया. विराट ने यह भी बताया कि एक बार जब वह अपने भाई के साथ सफर कर रहे थे, तो उन्होंने गलती से कार के टैंक में डीजल की जगह पेट्रोल भर दिया था.





Source link