Last Updated:
बजाज ऑटो ने अप्रैल 2025 में भारत के इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर मार्केट में टॉप स्पॉट हासिल किया है, GoGo P7012 की तगड़ी डिमांड के कारण. कंपनी ने 5,506 इलेक्ट्रिक तीन-पहिया वाहन बेचे हैं.
हाइलाइट्स
- बजाज ऑटो ने अप्रैल 2025 में इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर मार्केट में टॉप स्थान पाया.
- बजाज ने अप्रैल 2025 में 5,506 इलेक्ट्रिक तीन-पहिया वाहन सेल किए.
- GoGo P7012 की तगड़ी डिमांड ने बजाज को नंबर 1 बना दिया है.
नई दिल्ली. बजाज ऑटो ने अप्रैल 2025 में भारत के इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर मार्केट में टॉप स्पॉट हासिल किया है, इसका कारण बजाज GoGo P7012 पैसेंजर ई-ऑटो की मार्केट में तगड़ी डिमांड है. वाहन पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक, बजाज ऑटो ने अप्रैल में 5,506 इलेक्ट्रिक तीन-पहिया वाहन बेचे, जो इस सेगमेंट में डिमांड को दिखाता है. इस सेगमेंट में कंपनी ने दो साल से भी कम वक्त पहले एंटर किया था और कंपनी इस सेगमेंट का नंबर 1 ब्रांड बन चुका है.
इस मील के पत्थर पर टिप्पणी करते हुए, समरदीप सुबांध, अध्यक्ष – इंट्रासिटी बिजनेस यूनिट, बजाज ऑटो लिमिटेड ने कहा, “लॉन्च के दो महीने के भीतर, बजाज GoGo ने हमें EV वाणिज्यिक क्षेत्र में 36% हिस्सेदारी और यात्री खंड में अग्रणी 39% हिस्सेदारी हासिल करने में मदद की है. यह न केवल उत्पाद की बेजोड़ विशेषताओं को दर्शाता है बल्कि बजाज ब्रांड में स्थायी विश्वास को भी दर्शाता है.” GoGo सीरीज की सफलता ने वाणिज्यिक वाहन क्षेत्र में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के संक्रमण में बजाज ऑटो की स्थिति को एक अग्रणी के रूप में मजबूत किया है.