Last Updated:
जीप इंडिया ने 2025 के TRA ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट में लगातार चौथी बार भारत के सबसे ‘ट्रस्टेड’ SUV निर्माता का खिताब जीता है. कंपनी की सफलता का श्रेय अत्याधुनिक प्लांट्स और आरएंडडी हब्स को दिया गया है.
हाइलाइट्स
- जीप इंडिया ने लगातार चौथी बार ‘ट्रस्टेड’ SUV ब्रांड का खिताब जीता.
- जीप के अत्याधुनिक प्लांट्स और आरएंडडी हब्स ने सफलता में योगदान दिया.
- जीप की 75 साल की लिगेसी ग्लोबल ट्रस्ट और परफॉर्मेंस पर आधारित है.
नई दिल्ली. जीप इंडिया ने एक बार फिर 2025 के TRA ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट में भारत के सबसे ‘ट्रस्टेड’ SUV निर्माता का खिताब जीता है. ये माइलस्टोन कंपनी ने छठी बार हासिल किया है और 2022 से ये ब्रांड की लगातार चौथी जीत है. स्टेलेंटिस इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ शैलेश हजेला ने इस उपलब्धि का क्रेडिट कंपनी की प्रोडक्टश कपैसिटी को दिया.
जीप की ब्रांड लिगेसी 75 से ज्यादा सालों के ग्लोबल ट्रस्ट और परफॉर्मेंस की वजह से कायम हो पाई है, जो द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान मित्र देशों की सेनाओं के लिए एक मजबूत, ट्रस्टेड व्हीकल के रूप में शुरू हुई थी. भारत में, जीप ने न केवल एक कार निर्माता के रूप में बल्कि एक मूल SUV अग्रणी के रूप में अपनी पहचान बनाई है, जिसे इसके साहसिक-तैयार भावना और मजबूत निर्माण के लिए सराहा जाता है.
जीप की विरासत
कुमार प्रियेश, निदेशक-ऑटोमोटिव ब्रांड्स, ने भारतीय ग्राहकों के साथ जीप के गहरे भावनात्मक संबंध पर जोर दिया: “यह पहचान जीप की विरासत और जुनून को दर्शाती है. हम सिर्फ SUV नहीं बेचते – हम स्वतंत्रता, क्षमता और बेजोड़ अनुभव प्रदान करते हैं.” TRA रिसर्च के सीईओ एन चंद्रमौली ने भी ब्रांड की प्रशंसा की, यह बताते हुए कि जीप की लगातार टॉप रैंकिंग उसके मजबूत ब्रांड विश्वास और विश्वसनीयता का प्रतिबिंब है. इस प्रतिष्ठित सम्मान के साथ, जीप भारत के SUV बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत करती है. जैसे-जैसे ब्रांड आगे बढ़ता है, यह ग्राहक अनुभवों को बढ़ाने और ताकत, विश्वसनीयता और साहसिकता की अपनी समृद्ध विरासत पर निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध रहता है.