नई दिल्ली. Kia ने पिछले हफ्ते भारत में Carens Clavis पेश की थी. इसके बाद से ही इस कार के ऑफिशियल लॉन्च का बायर्स को बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. अब इसकी ऑफिशियल लॉन्च डेट सामने आ चुकी है. कंपनी ने 10 दिन बाद यानी 23 मई को इसे भारत में ऑफिशियली लॉन्च कर देगी. भारत में इसकी टक्कर टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) और हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) जैसी एसयूवी से होने वाली है. नई MPV के लिए प्री-बुकिंग 9 मई से शुरू हो चुकी है, जिसे Kia की आधिकारिक वेबसाइट या ऑथराइज्ड डीलरशिप के माध्यम से 25,000 रुपये की टोकन राशि पर बुक किया जा सकता है.
अब यह साफ हो गया है कि नई Carens Clavis की कीमतें 23 मई 2025 को घोषित की जाएंगी. Kia ने पहले ही Clavis को पूरी तरह से पेश कर दिया है. MPV सात ट्रिम्स में उपलब्ध होगी: HTE, HTE(O), HTK, HTK+, HTK+(O), HTX और HTX+. इसमें मौजूदा Carens की तुलना में कई अपडेट्स दिए गए हैं.
पहले के टीज़र और स्पाई शॉट्स में दिखाया गया है कि Kia Carens Clavis में ब्रांड का नया डिजिटल टाइगर फेस डिज़ाइन है, जिसमें फ्रंट पर नया स्प्लिट हेडलैंप सेटअप है. प्रमुख बाहरी फीचर्स में Starmap LED कनेक्टेड टेललैंप्स, 17-इंच क्रिस्टल-कट डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स सैटिन क्रोम फिनिश के साथ, साइड डोर गार्निश इंसर्ट्स मेटल पेंट के साथ और नया आकर्षक आइवरी सिल्वर ग्लॉस बॉडी कलर शामिल हैं.
कलर ऑप्शन के मामले में, Clavis कई शेड्स में उपलब्ध होगी: आइवरी सिल्वर ग्लॉस, प्यूटर ऑलिव, इम्पीरियल ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, ग्रेविटी ग्रे, स्पार्कलिंग सिल्वर, ऑरोरा ब्लैक पर्ल और क्लियर व्हाइट. Kia Carens Clavis छह और सात सीट कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है, जिसमें छह-सीटर वेरिएंट में दूसरी पंक्ति में बेंच सीट्स हैं. Clavis अपने अधिक उच्चस्तरीय केबिन के लिए जानी जाती है, जो ट्राइटन नेवी और बेज डुअल-टोन थीम में फिनिश की गई है, और प्रीमियम बेज और नेवी लेदरटेट अपहोल्स्ट्री के साथ है.
फीचर्स के मामले में, Clavis में कई प्रीमियम ऑफरिंग्स हैं, जिनमें ट्विन 26.62-इंच पैनोरमिक डिस्प्ले, डुअल-पेन पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ डुअल-कैमरा डैश कैम, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, इन-बिल्ट नेविगेशन और Bose प्रीमियम ऑडियो सिस्टम शामिल हैं. इसमें एक बॉस मोड भी है. सुरक्षा के मामले में, Carens Clavis में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) शामिल हैं, जिनमें फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन वार्निंग, लेन कीप असिस्ट और लेन डिपार्चर वार्निंग शामिल हैं. इन उन्नत फीचर्स के साथ मानक सुरक्षा प्रावधान भी हैं जैसे छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और 360-डिग्री कैमरा सिस्टम.
इंजन और पावर
नई Kia Carens Clavis में वही पावरट्रेन सेटअप है जो नियमित Carens में है, जिसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड क्लचलेस मैनुअल (iMT), 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक शामिल हैं.