गजब माइलेज…फीचर्स भी सबसे दमदार, इस EV स्कूटी ने बाजार में मचा दी धूम

गजब माइलेज…फीचर्स भी सबसे दमदार, इस EV स्कूटी ने बाजार में मचा दी धूम


Last Updated:

Marvel Electric Scooter Review: भारत सरकार अब इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से बढ़ावा दे रही है और इसके लिए लोग आकर्षित हो सके इसलिए वाहनों में कई तरह के आधुनिक फीचर्स भी दिए जा रहे हैं आज हम बात करने वाले हैं एक इलेक्ट्रिक स्कूटी के बारे में जो कि पार्टी डैम के साथ-साथ आधुनिक फीचर्स से लैस है. वाहनों में कई तरह के आधुनिक फीचर्स भी दिए जा रहे हैं.

यह स्कूटी रोड पर चलने के लिए बेहतर है और इसका चार्जिंग पॉइंट बहुत ही सरलता से बनाया गया है ताकि इसे कोई भी व्यक्ति आसानी से चार्ज कर सके तो आईए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटी की क्या खासियत है और इसकी बाजार में कितनी कीमत है और इसमें कौन-कौन से फीचर्स हैं?

electric scooty

सुल्तानपुर में इलेक्ट्रिक स्कूटी के एक निजी विक्रेता राघव ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि यह मंत्रा की मार्वल मॉडल की स्कूटी है. जिसमें कई तरह के आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें स्टाइलिश लोडर जो कि ब्लैक कलर में है और टायरों से होते हुए मेन बॉडी में मिट्टी ना जाए इसके लिए नीचे ब्रेकर लगाए गए हैं.

electric scooty ke feature

यह इलेक्ट्रिक स्कूटी नॉन स्पीड लेवल है और इसकी स्पीड कम है. इसके साथ ही इस स्कूटी को चार्ज होने में मात्र 6 से 7 घंटे लगेंगे और एक बार चार्ज करने के बाद लगभग 100 किलोमीटर तक चल सकेगी.

e scooty

वहीं, अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो यह मात्र 48 हजार रुपए की मिल जाएगी. इसमें 60 वोल्ट की बैटरी लगाई गई है जो लैडेसिक बैटरी है.

electric scooty

एजेंसी के मैनेजर रवि ने बताया कि इस स्कूटी में विशेष फीचर दिया गया है जिसमें डिजिटल डिस्प्ले, दोनों तरफ पायदान और सामान रखने के लिए पीछे कैरियर लगाया गया है जिससे लोग खरीददारी सामान भी रख सकते हैं.

electric scooty

इसके साथ ही एलईडी लाइट इस स्कूटी की खूबसूरती बढ़ा देती हैं. क्योंकि इस स्कूटी में जो एलइडी लाइट लगाई गई है वह अपने आप में आधुनिक तकनीक से लैस है.

mantra scooty

यह स्कूटी देखने में काफी आकर्षक लगती है इसके साथ ही इसमें लगाए गए ब्लैक कलर के स्टैंड, सीट कवर, बेहतरीन आकार में हेडलाइट, ब्लैक कलर में मुट्ठी आदि फीचर्स लोगों को काफी आकर्षित कर रहे हैं.

homeauto

गजब माइलेज…फीचर्स भी सबसे दमदार, इस EV स्कूटी ने बाजार में मचा दी धूम



Source link