Last Updated:
टीवीएस एनटॉर्क स्कूटर का नया अपडेट आने वाला है, जिसमें लिक्विड कूल्ड इंजन, मॉडर्न इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पिलिट सीट और बड़े एलॉय व्हील होंगे. लॉन्च फेस्टिव सीजन से पहले हो सकता है.
हाइलाइट्स
- टीवीएस एनटॉर्क का नया अपडेट जल्द आएगा.
- एनटॉर्क में लिक्विड कूल्ड इंजन और मॉडर्न फीचर्स होंगे.
- लॉन्च फेस्टिव सीजन से पहले हो सकता है.
नई दिल्ली. होंडा एक्टिवा और टीवीएस जुपिटर भले ही भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर हों, लेकिन जब ‘मेड इन इंडिया’ स्कूटर के विदेशों में एक्सपोर्ट की बात आती है, तो इन कंपनियों के दूसरे ब्रांड्स आगे निकल जाते हैं. इन्हीं में से एक स्कूटर का अब नया अपडेट आने वाला है और ये स्कूटर है टीवीएस एनटॉर्क. एक्सपोर्ट के मामले में इसने एक्टिवा और टीवीएस जुपिटर से भी आगे है.
नए टीवीएस एनटॉर्क स्कूटर में लिक्विड कूल्ड इंजन का उपयोग किया जा सकता है, जो इसके प्रदर्शन को और भी बेहतर बनाएगा. इसके अलावा, इस स्कूटर में मॉडर्न इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पिलिट सीट और बड़े एलॉय व्हील जैसे फीचर्स भी हो सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टीवीएस मोटर कंपनी फेस्टिव सीजन से पहले इस नए स्कूटर को लॉन्च कर सकती है. इसके साथ ही, कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब का एक लोअर वर्जन भी लॉन्च कर सकती है.
कौन होंगे प्रतिद्वंद्वी?
नए टीवीएस एनटॉर्क स्कूटर का मुकाबला Yamaha Aerox 155 और Hero Xoom 160 जैसे स्कूटर्स से होने वाला है और इन स्कूटर्स में भी कई अट्रैक्टिव फीचर्स और शानदार परफॉर्मेंस हैं.
क्या होगी कीमत?
नए टीवीएस एनटॉर्क स्कूटर की कीमत और उपलब्धता के बारे में अधिक जानकारी लॉन्च के समय ही पता चलेगी. लेकिन उम्मीद है कि यह स्कूटर अपने सेगमेंट में एक आकर्षक विकल्प होगा.
नए स्कूटर की खासियत
टीवीएस अभी 300cc कैपेसिटी से नीचे के लिक्विड कूल्ड इंजन को डेवलप करने पर ध्यान दे रही है, क्योंकि इस कैटेगरी में उसके पास अभी ज्यादातर एयर कूल्ड इंजन हैं. ऐसे में कंपनी नए इंजन के साथ ही नए स्कूटर को लॉन्च कर सकती है. इस स्कूटर में मॉडर्न इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पिलिट सीट, बड़े एलॉय व्हील आदि फीचर्स मिलने की उम्मीद है.