Last Updated:
सिट्रोएन की इस कार की शुरुआती कीमत 7.16 लाख रुपये है. वहीं टॉप मॉडल का प्राइस 9.24 लाख रुपये है. कार में सीएनजी किट सर्टिफाइड रेट्रोफिटमेंट प्रोग्राम के तहत उपलब्ध होगी.
हाइलाइट्स
- Citroen C3 CNG की कीमत 7.16 लाख से 9.24 लाख रुपये है.
- CNG किट रेट्रोफिटमेंट प्रोग्राम के तहत उपलब्ध होगी.
- Citroen C3 CNG की ड्राइविंग रेंज 170-200 किमी है.
नई दिल्ली. भारत के सीएनजी कार मार्केट में एक और नए प्लेयर की एंट्री हो चुकी है. Citroen ने भारत के बाजार में Citroen C3 CNG लॉन्च कर दी है. अभी तक भारत में मारुति और टाटा सीएनजी सेगमेंट में लीडिंग ब्रांड हैं. ये कार इंडिया में सर्टिफाइड रेट्रोफिटमेंट प्रोग्राम के तहत उपलब्ध होगी. यानी इस कार में आपको सीधी फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट नहीं मिलेगी बल्कि रेट्रोफिटमेंट प्रोग्राम के तहत आपकी कार में अलग से सीएनजी किट फिट की जाएगी. इसकी कीमत 93,000 रुपये होगी.
सिट्रोएन सी3: डिटेल
सिट्रोएन का दावा है कि सीएनजी किट को बूट स्पेस से समझौता किए बिना इंटिग्रेट किया गया है क्योंकि स्पेयर व्हील आसानी से उपलब्ध रहता है, जिससे उपयोगिता बरकरार रहती है. सीएनजी नोजल को पेट्रोल फिलर पोर्ट में आसानी से इंटिग्रेट किया गया है, जिससे फ्यूल रिफिल करना काफी आसान हो जाता है. सिट्रोएन की खास “फ्लाइंग कार्पेट” सवारी को बनाए रखने के लिए, कार में ट्यून किए गए रियर शॉक एब्जॉर्बर, सस्पेंशन स्प्रिंग्स और एक एंटी-रोल बार है. सीएनजी किट के अतिरिक्त वजन के साथ भी एक स्टेबल और कंफर्टेबल ड्राइव सुनिश्चित करते हैं.
सिंगल-सिलिंडर CNG किट 55 लीटर की पानी के बराबर क्षमता ऑफर करता है, और Citroen के अनुसार, यह एक पूर्ण टैंक पर 170 से 200 किमी की ड्राइविंग रेंज ऑफर करता है. कंपनी का दावा है कि ARAI-रेटेड ईंधन दक्षता 28.1 किमी/किलोग्राम है और चलने की लागत 2.66 प्रति/किमी जितनी कम है. CNG किट केवल 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध हैं, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. कंपनी ने अभी तक Citroen C3 के CNG वेरिएंट के आउटपुट आंकड़े जारी नहीं किए हैं. रेग्युलर पेट्रोल मॉडल में, यह मोटर 81 bhp और 115 Nm का पीक टॉर्क देता है.