कितनी सेफ है Kia Carens Clavis? खरीदने से पहले जान लें डिटेल

कितनी सेफ है Kia Carens Clavis? खरीदने से पहले जान लें डिटेल


Last Updated:

Kia ने नई 7-सीटर MPV Carens Clavis शोकेस की है. इसमें लेवल 2 ADAS सूट, 360-डिग्री कैमरा, ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स हैं. कीमत 23 मई को घोषित होगी.

हाइलाइट्स

  • Kia Carens Clavis में लेवल 2 ADAS सूट और 360-डिग्री कैमरा है.
  • इसमें ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स हैं.
  • 23 मई को Kia Carens Clavis की कीमत घोषित होगी.

नई दिल्ली. Kia ने हाल ही में देश में अपनी नई 7-सीटर MPV शोकेस की है. हालांकि, कोरियाई ब्रांड ने अभी तक Kia Carens Clavis की कीमतों का खुलासा नहीं किया है, कीमत से भी 23 मई को पर्दा उठने वाला है. अगर आप कार खरीदते समय सेफ्टी पर पहले ध्यान देते हैं तो यहां हम आपको Kia Carens Clavis के सेफ्टी फीचर्स के बारे में बताएंगे, जिससे, आप समझ सकें कि ये 7 सीटर आखिर कितनी सेफ है.

ग्लोबल NCAP में 3 स्टार रेटिंग
नई Carens Clavis Kia की नई 7-सीटर MPV है. यह नया मॉडल देश में मौजूदा Carens के साथ बेचा जाएगा. हालांकि, वर्तमान में नए कार खरीदारों के लिए एक प्रमुख चिंता यह है कि उनकी कार कितनी सुरक्षित है. मौजूदा Kia Carens को Global NCAP से 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. तो, क्या इसका प्रीमियम संस्करण बेहतर सुरक्षा प्रदान करेगा?

Carens का प्रीमियम वेरियंट
नई Kia Carens Clavis Carens का प्रीमियम वेरियंट है. इसमें कुछ नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं. इसमें लेवल 2 ADAS सूट जैसे एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, फ्रंट कोलिजन असिस्ट, लेन कीप असिस्ट और 360-डिग्री कैमरा जैसी सुरक्षा सुविधाएं शामिल हैं. इसके अलावा, हाल ही में लॉन्च की गई Kia Syros ने भी Bharat NCAP से 5-स्टार सुरक्षा प्राप्त की है एक बार जब नए मॉडल का परीक्षण हो जाएगा, तो हम इसकी ऑफिशियल सेफ्टी स्कोर देख सकते हैं, तब तक हम उम्मीद करते हैं कि यह भी 5-स्टार सुरक्षा स्कोर प्राप्त करेगी.

धांसू फीचर्स से लैस
सेफ्टी फीचर्स के अलावा, इस नए मॉडल में और भी कई चीजें शामिल हैं. तो, कौन-कौन से नए फीचर्स शामिल हैं? इसमें अब ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और डिजिटल क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, 4-वे इलेक्ट्रिकली पावर्ड ड्राइवर सीट, 8-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम और कई अन्य फीचर्स शामिल हैं. पावरट्रेन की बात करें तो, नए मॉडल में मौजूदा Carens से मैकेनिकल गुण मिलते हैं. इसमें 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन (113 bhp & 144 Nm), 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (158 bhp & 253 Nm), और 1.5-लीटर डीजल इंजन (114 bhp & 250 Nm) शामिल हैं. नए मॉडल में ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, और 7-स्पीड DCT शामिल हैं.

homeauto

कितनी सेफ है Kia Carens Clavis? खरीदने से पहले जान लें डिटेल



Source link