जय हो..!! भारत बना SAFF U-19 फुटबॉल चैंपियन, फाइनल में बांग्लादेश को हराया

जय हो..!! भारत बना SAFF U-19 फुटबॉल चैंपियन, फाइनल में बांग्लादेश को हराया


Last Updated:

India won SAFF U-19 Championship: भारत की अंडर-19 टीम ने रविवार को गोल्डन जुबली स्टेडियम में बांग्लादेश को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराकर SAFF अंडर-19 चैंपियनशिप का खिताब सफलतापूर्वक बरकरार रखा.

भारत बना अंडर-19 SAFF चैंपियन

हाइलाइट्स

  • डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने जीता SAFF U-19 चैंपियनशिप
  • फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को पेनल्टी शूटआउट में हराया
  • पिछली बार पाकिस्तान को हराकर भारत ने जीती थी चैंपियनशिप

नई दिल्ली: जब बीती रात पूरा हिंदुस्तान आईपीएल में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स का मैच देखने में व्यस्त था, तब हमारे देश की एक टीम फुटबॉल में सफलता की नई इबारत लिख रही थी. भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को हराते हुए अंडर-19 SAFF चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी. फाइनल का नतीजा पेनल्टी शूटआउट में आया, जहां हमारे युवा खिलाड़ियों ने बाजी मारी.

अरुणाचल प्रदेश के युपिया में गोल्डन जुबली स्टेडियम में हुए खिताबी मुकाबले में निर्धारित समय के बाद स्कोर 1-1 से बराबर था, जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट की नौबत आ गई. घरेलू दर्शकों की भारी भीड़ से उत्साहित भारत ने दूसरे मिनट में कप्तान सिंगमयुम शमी के गोल से बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन बांग्लादेश ने 61वें मिनट में मोहम्मद जॉय अहमद के गोल से बराबरी कर ली. शूटआउट में भारत ने हिम्मत नहीं हारी.





Source link