Video: SUV हो तो ऐसी हो! 85° खड़ी चट्टान मक्खन की तरह कर ली पार, कौन सी कार है ये?

Video: SUV हो तो ऐसी हो! 85° खड़ी चट्टान मक्खन की तरह कर ली पार, कौन सी कार है ये?


Last Updated:

Jeep Wrangler Rubicon ने 85° की ढलान पर चढ़ाई की, जो असंभव लगती है. वीडियो AI से बना है, लेकिन जीप की ऑफ-रोड क्षमताएं शानदार हैं.

हाइलाइट्स

  • Jeep Wrangler Rubicon ने 85° ढलान पर चढ़ाई की.
  • वीडियो AI से बना है, लेकिन जीप की क्षमताएं शानदार हैं.
  • Jeep Wrangler Rubicon एक जबरदस्त ऑफरोडर है.

नई दिल्ली. जीप की कारें ग्लोबल मार्केट में काफी पसंद की जाती है. कंपनी की एसयूवी इस तरह डिजाइन की जाती हैं कि कठिन रास्तों को भी आसानी से पार कर सकती हैं. मॉल और कॉफी शॉप्स से लेकर जंगलों तक हर जगह जीप की कारें इस्तेमाल की जाती हैं. Jeep Wrangler Rubicon अपनी ऑफ-रोड क्षमताओं के लिए जानी जाती है और इन्हें चट्टानों पर रेंगते, रेत के टीलों पर कूदते कई बार देखा जा चुका है. ऐसा ही एक और वीडियो ऑनलाइन सामने आया है.

85 डिग्री की ढलान पर चढ़ाई
इस विशेष Jeep Wrangler को 85-डिग्री की ढलान पर चढ़ते हुए देखा गया. कार में सवार ड्राइवर ने जबरदस्त स्किल्स दिखाते हुए 85 डिग्री पर खड़ी चढ़ाई पर कार चढ़ा देता है. देखने में ये इंपॉसिबल लगता है. लेकिन, वीडियो में देखा जा सकता है कि Jeep Wrangler Rubicon 392 ने फाइनली 85° की कीचड़ भरी चट्टान को फतह कर लिया.



Source link