Last Updated:
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर और लेजेंडर की 3 लाख यूनिट्स बेचीं. फॉर्च्यूनर 2009 और लेजेंडर 2021 में लॉन्च हुई थीं.
हाइलाइट्स
- टोयोटा फॉर्च्यूनर और लेजेंडर की बिक्री 3 लाख यूनिट पार
- फॉर्च्यूनर 2009 और लेजेंडर 2021 में लॉन्च हुई थीं
- लेजेंडर में प्रीमियम फीचर्स और 2.8-लीटर डीजल इंजन
नई दिल्ली. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने एक बड़ी बिक्री उपलब्धि की घोषणा की है, जिसमें टोयोटा फॉर्च्यूनर और लेजेंडर की कुल बिक्री ने भारत में 3 लाख यूनिट का आंकड़ा पार कर लिया है. यह उपलब्धि टोयोटा की प्रमुख एसयूवी की स्थायी लोकप्रियता और एसयूवी सेगमेंट में उनकी मजबूत स्थिति को दर्शाती है. 2009 में लॉन्च हुई टोयोटा फॉर्च्यूनर ने अपनी मजबूती के लिए एक मानक स्थापित किया है. इसके शक्तिशाली डीजल इंजन और ऑफ-रोड क्षमताओं के साथ, फॉर्च्यूनर को रोमांच और रोजमर्रा की प्रमुखता के लिए बनाया गया है. इसकी स्टाइलिंग, उच्च ग्राउंड क्लीयरेंस और कमांडिंग ड्राइविंग पोजीशन ने इसकी बिक्री में योगदान दिया है.
2021 में पेश की गई लेजेंडर, फॉर्च्यूनर प्लेटफॉर्म पर ज्यादा प्रीमियम फीचर्स ऑफर करती है. ड्यूल-टोन एक्सटीरियर डिज़ाइन, जेबीएल ऑडियो सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग और सीक्वेंशियल एलईडी टर्न इंडिकेटर्स जैसी प्रीमियम सुविधाओं के साथ, लेजेंडर उन खरीदारों को आकर्षित करती है जो लक्जरी और प्रदर्शन दोनों की तलाश में हैं.
कस्टमर सर्विस ईको सिस्टम
टोयोटा ने अपने ग्राहक सेवा इकोसिस्टम, टी केयर, की भूमिका पर भी जोर दिया, जो ग्राहक विश्वास को मजबूत करता है. यह प्लेटफॉर्म पूरे स्वामित्व चक्र को कवर करता है – खरीद से पुनर्विक्रय तक – टी डिलीवर, टी ग्लॉस, टी स्माइल और टी चॉइस जैसी सेवाओं के साथ. टोयोटा फॉर्च्यूनर दो इंजन विकल्पों के साथ पेश की जाती है: एक 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन जो 166 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है, जो 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है; और एक 2.8-लीटर डीजल इंजन जो 204 पीएस की पावर देता है, जो 420 एनएम (मैनुअल) या 500 एनएम (ऑटोमैटिक) टॉर्क के साथ आता है.
2.8-लीटर डीजल इंजन
लेजेंडर विशेष रूप से 2.8-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो 204 पीएस और 420 एनएम/500 एनएम टॉर्क प्रदान करता है, दोनों 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ. फॉर्च्यूनर और लेजेंडर दोनों 4X2 या 4X4 ड्राइवट्रेन सेटअप के विकल्प के साथ आते हैं. फॉर्च्यूनर की कीमतें 33.78 लाख से शुरू होकर 51.94 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं.