Last Updated:
भारत में ईवी का ट्रेंड बढ़ रहा है, Renault E-Kwid सबसे किफायती ईवी हो सकती है. इसमें 26.8kWh बैटरी, 220km रेंज, 7-इंच डिजिटल क्लस्टर, 10-इंच टचस्क्रीन और ADAS फीचर्स होंगे.
हाइलाइट्स
- Renault E-Kwid भारत की सबसे सस्ती ईवी हो सकती है.
- इसमें 26.8kWh बैटरी और 220km रेंज होगी.
- 7-इंच डिजिटल क्लस्टर और 10-इंच टचस्क्रीन मिलेगा.
नई दिल्ली. भारत में ईवी का ट्रेंड लगातार बढ़ रहा है, और लगभग हर ब्रांड अपनी लाइनअप में बेहतरीन ईवी पेश कर रहा है. हालांकि ईवी आईसीई वाहनों की तुलना में थोड़े महंगे होते हैं, लेकिन इलेक्ट्रिक गाड़ियां ओवरऑल काफी कॉस्ट एफिशिएंट होती हैं, इसी वजह से इन्हें तेजी से पॉपुलैरिटी हासिल हुई है. इसके अलावा, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर दिन-ब-दिन बेहतर हो रहा है और जल्द ही ईवी को चार्ज करना काफी आसान हो जाएगा. अब बात करते हैं इंडिया की सबसे सस्ती ईवी की. इंटरनेट पर कुछ स्पाई शॉट्स मिले हैं जो भारत की सबसे किफायती ईवी हो सकती है. तो आइए जानते हैं इस कार के बारे में.
Renault Kwid भारत की सबसे किफायती कारों में से एक है. स्पाई शॉट्स में ये कार पूरी तरह से कैमोफ्लॉज्ड है. Renault अपनी लाइनअप को एक्सटेंड करने की सोच रहा है, और एक ईवी ब्रांड के लिए निश्चित रूप से अच्छा काम करेगी. Renault E-Kwid भारत की सबसे किफायती ईवी हो सकती है. स्पाई शॉट में, हैविली कैमोफ्लॉज्ड Kwid EV एक फ्लैट बेड पर थी. तस्वीरों में कार का पिछला हिस्सा दिख रहा है. तस्वीरों से साफ है कि नई Kwid EV को नए Y-आकार के टेललाइट्स का सेट मिलता है.
इससे पहले भी इस कार की स्पाई इमेज सामने आ चुकी हैं. उन तस्वीरों में, E-Kwid को एक बिल्कुल नया हेडलाइट सेटअप मिलता है साथ ही मोडिफाइड फ्रंट और रियर बंपर. इसके अलावा, इसे स्टील व्हील्स और ब्लैंक्ड-आउट ग्रिल पर नया Renault लोगो मिलता है.
कैबिन भी शानदार
आगामी Kwid EV को अंदर से मॉर्डन देने के लिए कई अपडेट मिल सकते हैं. हमें उम्मीद है कि Renault E-Kwid को 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10-इंच टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस चार्जिंग मिलेगी. इसके अलावा, इसे नए सुरक्षा फीचर्स जैसे ADAS सूट, कई एयरबैग्स, रियर-व्यू कैमरा और अधिक मिल सकते हैं. Renault E-Kwid को 26.8kWh बैटरी पैक मिलने की संभावना है, जो 220km की दावा की गई रेंज पेश कर सकती है.