नई दिल्ली. JSW MG ने 2025 Astor लॉन्च कर दी है. यह एक फीचर लोडेड कार है जिसमें कुछ सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स शामिल हैं. भारत में इसकी सीधी टक्कर हुंडई क्रेटा से होने वाली है. यह 1.5-लीटर पेट्रोल मिड-साइज़ SUV है, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ और 10-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जिसकी कीमत 12.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम है. ये दोनों फीचर्स नए लॉन्च किए गए वेरिएंट Shine में उपलब्ध हैं.
MG Motor ने एक नया और किफायती Shine ट्रिम पेश किया है, जिसमें 17-इंच अलॉय व्हील्स, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप बटन, CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और सिल्वर फिनिश रूफ रेल्स जैसे फीचर्स शामिल हैं. नया 10-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम छह-स्पीकर साउंड सिस्टम, पांच USB चार्जिंग पोर्ट्स और कीलेस एंट्री के साथ आता है. सुरक्षा के लिहाज से, इसमें रिवर्स पार्किंग कैमरा, एयरबैग्स, ABS और EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल, सभी चार डिस्क ब्रेक्स और कॉर्नरिंग असिस्ट के साथ फ्रंट फॉग लैंप्स शामिल हैं.
मिड-ट्रिम: Select
Astor का नया मिड-ट्रिम, Select, अतिरिक्त फीचर्स के साथ आता है जैसे LED टेल लाइट्स, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, छह एयरबैग्स, नया यूजर इंटरफेस, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, इन-बिल्ट जियो सावन ऐप, ओवर-द-एयर अपडेट्स, ऑटो हेडलाइट्स, पावर फोल्डेबल ORVMs, रियर पार्सल शेल्फ, वायरलेस फोन चार्जर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और बहुत कुछ.
लेवल 2 ADAS
Astor भारतीय बाजार में लेवल 2 ADAS फीचर्स पेश करने वाले पहले वाहनों में से एक है, जिसमें लेन असिस्ट फंक्शंस, एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिजन प्रिवेंशन आदि शामिल हैं. Astor दो पेट्रोल इंजन विकल्पों में उपलब्ध है – 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.3-लीटर टर्बो. पहला इंजन 108 बीएचपी और 144 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है, जबकि टर्बो इंजन 138 बीएचपी और 220 एनएम टॉर्क देता है. नैचुरली एस्पिरेटेड पावरट्रेन 5-स्पीड मैनुअल या CVT के साथ आता है, और टर्बो इंजन में वही मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर होता है. Astor की कीमत 11.30 लाख रुपये से शुरू होकर 17.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है.