Last Updated:
हीरो की नई एडवेंचर बाइक की स्पाई शॉट्स मिलीं, जो Xpulse 200 4V या Xpulse 160 हो सकती है. इसमें नया टेल-लाइट डिज़ाइन और बड़ा रैक देखा गया. यह बाइक बजट-फ्रेंडली सेगमेंट में होगी.
हाइलाइट्स
- हीरो की नई एडवेंचर बाइक की स्पाई शॉट्स मिलीं.
- यह बाइक Xpulse 200 4V या Xpulse 160 हो सकती है.
- बजट-फ्रेंडली सेगमेंट में होगी यह नई बाइक.
नई दिल्ली. एडवेंचर मोटरसाइकिल्स ने 2-व्हीलर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और भीड़ से अलग खड़ी हो गई है. ये मोटरसाइकिल्स हर तरह की सड़कों पर एक कंफर्टेबल राइड ऑफर करती हैं और टूरिंग के लिए भी शानदार होती हैं. इसलिए ये बाइक्स काफी बहुत की जाती हैं. हर ब्रांड अपनी एडवेंचर बाइक का वर्जन तैयार कर रहा है. हाल ही में हमें हीरो की एक एडवेंचर मोटरसाइकिल की कुछ स्पाई शॉट्स मिलीं, जो भारी कैमोफ्लाज में टेस्टिंग के दौरान देखी गई. आइए जानते हैं इस नई हीरो एडवेंचर बाइक के बारे में.
हाल ही में हमें एक नई एडवेंचर बाइक की कुछ स्पाई शॉट्स मिलीं, जो टेस्टिंग के दौरान देखी गई. यह हीरो Xpulse 200 के काफी करीब दिख रही थी. हालांकि स्पाई शॉट्स स्पष्ट नहीं थे, हीरो या तो अपनी Xpulse 200 4V को अपडेट कर रहा है या एक नई Xpulse 160 पर काम कर रहा है. टेस्ट म्यूल में एक नया टेल-लाइट डिज़ाइन और सामान माउंट करने के लिए एक बड़ा रैक देखा गया.
इसके अलावा, फ्यूल टैंक का डिज़ाइन अधिक स्पोर्टी था, जो Xpulse 210 जैसा दिख रहा था. हालांकि, इंजन गंदगी से ढका हुआ था, जिससे यह पहचानना मुश्किल हो गया कि यह Xtreme 160R का इंजन था या Xpulse 200 4V का. अगर यह Xpulse 200 4V का फेसलिफ्ट है, तो इसमें नए रंग और अतिरिक्त फीचर्स मिल सकते हैं.हीरो Xpulse 200 4V का फेसलिफ्ट पर काम कर रहा हो सकता है. हालांकि, यह अधिक संभावना है कि जो टेस्ट म्यूल देखा गया वह नई हीरो Xpulse 160 हो सकती है. हीरो एक अधिक किफायती और सुलभ Xpulse पेश करने पर काम कर रहा हो सकता है, संभवतः Xpulse.
बजट-फ्रेंडली सेगमेंट
यह बाइक हीरो को बजट-फ्रेंडली सेगमेंट में फायदा दिलाएगी, क्योंकि 1.5 लाख रुपये से कम में कोई एडवेंचर बाइक बिक्री पर नहीं है. Xpulse 160 में 163.2cc का इंजन हो सकता है, जो ऑफ-रोड उपयोग के लिए सबसे उपयुक्त हो. Xpulse 160 हीरो के लाइनअप में Impulse ADV का सही उत्तराधिकारी हो सकती है.