Last Updated:
चीन की BYD ने यूरोप में अपनी बेस्टसेलिंग कार सीगल लॉन्च की है, जिसे डॉल्फिन सर्फ नाम दिया गया है. यह टेस्ला को कड़ी टक्कर दे रही है. सीगल की रेंज 310 किमी है और कीमत 19,990 यूरो से शुरू होती है.
हाइलाइट्स
- BYD ने यूरोप में अपनी सबसे सस्ती कार सीगल लॉन्च की.
- सीगल की रेंज 310 किमी और कीमत 19,990 यूरो से शुरू होती है.
- डॉल्फिन सर्फ नाम से लॉन्च हुई सीगल, टेस्ला को कड़ी टक्कर दे रही है.
नई दिल्ली. चीन की BYD और अमेरिका की टेस्ला के बीच लंबे वक्त से बिजनेस वॉर चल रहा है. BYD ने बहुत कम वक्त में टेस्ला को दुनिया भर के कई बाजारों में पीछे छोड़ दिया है. अब BYD ने अपनी बेस्टसेलिंग कार बीवाईडी सीगल (BYD Seagull) यूरोप में लॉन्च कर दी है. सीगल कंपनी की अब तक की सबसे सफल कार है. दुनिया भर के कई बाजारों में बायर्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं. सिंगल चार्ज में ये कार 43.2 kWh बैटरी के साथ 310 किमी की रेंज ऑफर करती है. BYD पहले ही टेस्ला को यूरोप में पछाड़ चुकी है. अब सीगल के लॉन्च के बाद टेस्ला की परेशानियां और बढ़ सकती हैं. यूरोप में सीगल को डॉल्फिन सर्फ नाम से लॉन्च किया गया है.
ऑल-इलेक्ट्रिक हैचबैक एक 5-सीटर कार है और यूरोप में तीन विकल्पों में उपलब्ध होगी. सभी FWD हैं, e-प्लेटफॉर्म 3.0 पर आधारित हैं, और इनकी टॉप स्पीड 150 किमी/घंटा है. एंट्री-लेवल वर्जन को ‘एक्टिव’ कहा जाता है और इसकी कीमत 19,990 यूरो (22,700 USD) से शुरू होती है. इसमें 30 kWh LFP ब्लेड बैटरी है जो 220 किमी WLTP रेंज देती है और इसमें 65 kW मोटर है. तुलना के लिए, चीन में सीगल का एंट्री-लेवल ट्रिम भी 30 kWh बैटरी के साथ आता है, लेकिन इसमें 55 kW की कमजोर मोटर है, जो CLTC कंडीशंस में 305 किमी की रेंज देती है और इसकी कीमत 56,800 युआन (7,870 USD) है.
डॉल्फिन सर्फ के दो उच्च ट्रिम्स में 43.2 kWh बैटरी है, जो लगभग 310 – 322 किमी WLTP रेंज देती है, लेकिन इनकी e-मोटर अलग-अलग है. मिड-लेवल में 65 kW मोटर है (जो एक्टिव ट्रिम के समान है), और टॉप ट्रिम में 115 kW मोटर है. चीन में, सीगल की अधिकतम मोटर पावर 55 kW है. BYD का दावा है कि डॉल्फिन सर्फ 22 मिनट में 30% से 80% तक चार्ज हो सकती है. AC चार्जिंग 6.6 kW से बढ़कर 11 kW हो गई है, जो चीनी वर्जन से अधिक है. एंट्री-लेवल एक्टिव ट्रिम में अधिकतम DC चार्जिंग स्पीड 40 kW से बढ़कर 65 kW हो गई है और 42.3 kWh बैटरी वाले दो उच्च ट्रिम्स में यह 80 kW तक पहुंच गई है.
सबसे सस्ती EV
BYD सीगल कंपनी की सबसे सस्ती EV है और इसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. 2025 (जनवरी – अप्रैल) में, यह चीन में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी, जिसमें 113,099 यूनिट्स डिलीवर की गईं, जो वुलिंग होंगगुआंग मिनी EV और गीली शिंगयुआन के बाद थी. डॉल्फिन सर्फ जर्मनी, यूके, बेल्जियम और अन्य यूरोपीय बाजारों में बेची जाएगी. इसका मुकाबला रेनॉल्ट 58, VW ID.3 या डेसिया स्प्रिंग से होगा. जर्मनी में, BYD ने 2025 (जनवरी-अप्रैल) में 2,791 कारें बेचीं, जो पिछले साल की इसी अवधि से 384.5% अधिक है, चीन EV डेटा ट्रैकर द्वारा मॉनिटर किए गए डेटा के अनुसार.