फटफटिया बाइक के मॉडिफाइड साइलेंसर पर चला शिकंजा, पुलिस ने चलाया अभियान, 2000 से ज्यादा मामले दर्ज!

फटफटिया बाइक के मॉडिफाइड साइलेंसर पर चला शिकंजा, पुलिस ने चलाया अभियान, 2000 से ज्यादा मामले दर्ज!


Last Updated:

यातायात पुलिस के अनुसार, मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग न केवल यातायात कानूनों का उल्लंघन करता है, बल्कि ध्वनि और वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर को भी बढ़ाता है, जिससे सार्वजनिक स्वास्थ्य और सड़क सुरक्षा को खतरा है.

अवैध मोडिफाइड साइलेंसर 

हाइलाइट्स

  • हैदराबाद में 1297 मॉडिफाइड साइलेंसर जब्त किए गए.
  • पुलिस ने 2325 मामले दर्ज कर विशेष अभियान चलाया.
  • मॉडिफाइड साइलेंसर से ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है.

हैदराबाद:- मोटरसाइकिल में लगीं मॉडिफाइड साइलेंसर शहर में आवासीय कालोनियों की शांति छीन रही है, जबकी यातायात पुलिस इस समस्या से निपटने के लिए एक विषेश अभियान चला रही है. स्थानीय निवासियों द्वारा लगातार शिकायत दर्ज कराई जा रही है. मोटरसाइकिल में लगे तेज़ आवाज़ के मॉडिफाइड साइलेंसर से ध्वनि प्रदूषण होता है, जिससे छोटे बच्चे, बुजुर्ग, और मरीजों को काफी परेशानी होती है. बाइकर्स गैंग मौज-मस्ती के लिए ऐसे साइलेंसर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन ये शहर के लिए परेशानी का सबब बन रहा है.

ध्वनि प्रदूषण और यातायात कानूनों का उलंघन
यातायात पुलिस के अनुसार, मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग न केवल यातायात कानूनों का उल्लंघन करता है, बल्कि ध्वनि और वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर को भी बढ़ाता है, जिससे सार्वजनिक स्वास्थ्य और सड़क सुरक्षा को खतरा है. ऐसे में ध्वनि और वायु प्रदूषण पर नकेल कसने के लिए पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है.


1300 जब्त साइलेंसर नष्ट, 2325 मामले दर्ज
रचकोंडा पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 2325 मामले दर्ज किए और 1,297 अवैध रूप से मॉडिफाइड मोटरसाइकिल साइलेंसर जब्त किए. जब्त किए गए साइलेंसर को उप्पल भगयथ में सार्वजनिक रूप से नष्ट किया गया. यह अभियान पुलिस आयुक्त जी सुधीर बाबू की देख-रेख में चलाया गया, जो राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) और मिशन लाइफ अभियान के प्रति पुलिस की प्रतिबद्धता का हिस्सा है.

ये भी पढ़ें:- सड़क से गुजर रही थी बारात, तभी पूरे शहर में शुरू हो गया ‘मॉक ड्रिल’, बारातियों ने अंधेरा देख किया ये कारनामा!

क्या है धारा 190(2)?
मोटर वाहन अधिनियम की संशोधित धारा 190(2) के अनुसार, 80 डेसिबल से अधिक ध्वनि वाले प्रेशर हॉर्न या मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग करने पर 10,000 रुपये तक का जुर्माना और छह महीने तक की कैद हो सकती है। पुलिस ने फिटिंग की दुकानों और डीलरों को इन अवैध उपकरणों को बेचने या स्थापित करने के खिलाफ चेतावनी दी है।

homeauto

मॉडिफाइड साइलेंसर से शहर में शोर, पुलिस का विशेष अभियान; 2325 मामले दर्ज!



Source link