Last Updated:
बजाज ऑटो जून में नया एंट्री-लेवल चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगा. चेतक ब्रांड ने बाजार हिस्सेदारी में ग्रोथ की है. कंपनी ने रिटेल नेटवर्क को भी बढ़ाया है.
हाइलाइट्स
- बजाज ऑटो जून में नया एंट्री-लेवल चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगा.
- चेतक ब्रांड ने बाजार हिस्सेदारी में ग्रोथ की है.
- बजाज ने रिटेल नेटवर्क को 310 चेतक सेंटर्स तक बढ़ाया है.
नई दिल्ली. बजाज ऑटो जून में एक नया एंट्री-लेवल चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रहा है. यह कदम कंपनी की तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत करने की व्यापक रणनीति का हिस्सा है. हालांकि, बजाज के हालिया बयान के अनुसार, रेयर अर्थ मैग्नेट की सप्लाई जुलाई 2025 तक समाप्त हो सकती है, जिससे लॉन्चिंग में देरी हो सकती है.
नया वेरिएंट दिसंबर 2024 में लॉन्च हुए चेतक 35 सीरीज प्लेटफॉर्म की सफलता पर आधारित होगा. बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा के अनुसार, चेतक ब्रांड ने बाजार हिस्सेदारी में उल्लेखनीय वृद्धि देखी है. चौथी तिमाही की बाजार हिस्सेदारी ने चेतक को भारत के इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में नंबर एक स्थान पर पहुंचा दिया.
चेतक 2903 का अपग्रेड
“मई 2025 के अंत में तीसरे 35 सीरीज वेरिएंट, 3503, के परिचय के साथ-साथ जून में एक नए वेरिएंट के लॉन्च के साथ – जो एंट्री-लेवल और उच्च बिक्री वाले 2903 का अपग्रेड होगा – चेतक पोर्टफोलियो बहुत मजबूत हो जाएगा. इस पोर्टफोलियो का और विस्तार वित्तीय वर्ष 2026 में उभरते उप-खंडों को संबोधित करने के लिए किया जाएगा,” शर्मा ने कहा.
रिटेल नेटवर्क एक्सटेंशन
इस विस्तार का समर्थन करने के लिए, बजाज ऑटो ने अपने रिटेल नेटवर्क को बढ़ाया है, जिसमें 310 चेतक अनुभव केंद्र और पूरे भारत में 3,000 से अधिक सेल्स पॉइंट शामिल हैं. सीएफओ दिनेश थापर ने कहा कि कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो को लागत में कमी और उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) योजनाओं से काफी लाभ हुआ है, जिससे बजाज ऑटो व्यापक बाजार में सस्ती कीमतों के बीच प्रतिस्पर्धी बना हुआ है.