हाइब्रिड इंजन के साथ आई टोयोटा फॉर्च्यूनर और लेजेंडर, भर-भर के मिलेगा माइलेज

हाइब्रिड इंजन के साथ आई टोयोटा फॉर्च्यूनर और लेजेंडर, भर-भर के मिलेगा माइलेज


Last Updated:

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने फॉर्च्यूनर और लेजेंडर के स्मार्ट हाइब्रिड वर्जन लॉन्च किए हैं. कीमतें 44.72 लाख और 50.09 लाख रुपये हैं. बुकिंग ओपन है, डिलीवरी जून से.

हाइलाइट्स

  • टोयोटा ने फॉर्च्यूनर और लेजेंडर के हाइब्रिड वर्जन लॉन्च किए.
  • फॉर्च्यूनर की कीमत 44.72 लाख और लेजेंडर की 50.09 लाख रुपये है.
  • बुकिंग ओपन, डिलीवरी जून से शुरू होगी.

नई दिल्ली. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने पॉपुलर मॉडल फॉर्च्यूनर और लेजेंडर के स्मार्ट हाइब्रिड वर्जन लॉन्च किए हैं. 48 वोल्ट सिस्टम के साथ फॉर्च्यूनर नियो ड्राइव 48V की कीमत 44.72 लाख रुपये और लेजेंडर नियो ड्राइव 48V की कीमत 50.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. नियो ड्राइव वर्जन की कीमत स्टैंडर्ड ट्रिम्स से लगभग 2 लाख रुपये ज्यादा है. फॉर्च्यूनर और लेजेंडर से पहले हाइराइडर और ग्लांजा में इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा चुका है. जापानी निर्माता ने घोषणा की है कि दोनों फुल-साइज एसयूवी की बुकिंग अब ओपन है, लेकिन डिलीवरी जून के तीसरे सप्ताह से शुरू होगी.

2.8-लीटर टर्बो-डीजल इंजन
टोयोटा के अनुसार, नियो ड्राइव सिस्टम या माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम डीजल प्रदर्शन और दक्षता प्रदान करता है. इसके केंद्र में 2.8-लीटर टर्बो-डीजल इंजन है जो 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है, जिसमें बेल्ट-ड्रिवन स्टार्टर-जनरेटर और लिथियम-आयन बैटरी शामिल है. इसका आउटपुट 205 बीएचपी और 500 एनएम है, लेकिन टोयोटा का दावा है कि माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम एसयूवी को 5% अधिक ईंधन कुशल बनाता है.

डीजल माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक
टोयोटा का कहना है कि यह तुरंत टॉर्क प्रदान करता है जिससे स्मूथर एक्सेलेरेशन होता है और इंजन शोर कम होता है जिससे सवारी शांत होती है. डीजल माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक इस सेगमेंट में पहली है. इसकी एक प्रमुख विशेषता ऊर्जा पुनर्प्राप्ति है. बैटरी ब्रेकिंग के दौरान रिचार्ज होती है, जिससे बर्बाद होने वाली गतिज ऊर्जा को उपयोगी शक्ति में बदल दिया जाता है. स्मार्ट आइडल स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन और अधिक दक्षता बढ़ाता है, स्टॉप पर इंजन को बंद करके ईंधन की खपत और उत्सर्जन को कम करता है. नियो ड्राइव एसयूवी में मल्टी-टेरेन सिलेक्ट सिस्टम बना रहता है, जो पेलोड क्षमता और ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ ऑफ-रोड क्षमता प्रदान करता है.

सेफ्टी फीचर्स
नियो ड्राइव फॉर्च्यूनर और लेजेंडर में सुरक्षा फीचर्स की भरमार है जैसे सात एयरबैग, एबीएस, ब्रेक असिस्ट के साथ व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम, प्री-टेंशनर + फोर्स लिमिटर के साथ फ्रंट रो सीटबेल्ट, स्पीड ऑटो लॉक के साथ इमरजेंसी अनलॉक और अन्य कई फंक्शंस. माइल्ड हाइब्रिड फॉर्च्यूनर और लेजेंडर को पांच साल की मुफ्त रोडसाइड असिस्टेंस और तीन साल / 100,000 किमी की स्टैंडर्ड वारंटी मिलती है, जिसे पांच साल / 220,000 किमी तक बढ़ाया जा सकता है.

homeauto

हाइब्रिड इंजन के साथ आई टोयोटा फॉर्च्यूनर और लेजेंडर, भर-भर के मिलेगा माइलेज



Source link