टाटा की नींद उड़ाने आ रही नई महिंद्रा बोलेरो, क्या बदलेगा, कितनी होगी कीमत?

टाटा की नींद उड़ाने आ रही नई महिंद्रा बोलेरो, क्या बदलेगा, कितनी होगी कीमत?


Last Updated:

महिंद्रा 2026 में नई बोलेरो लॉन्च करेगी, जिसका टेस्ट म्यूल पहली बार देखा गया है. इसमें नए फीचर्स जैसे फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स और वर्टिकल एलईडी टेललैंप्स हैं.

हाइलाइट्स

  • महिंद्रा 2026 में नई बोलेरो लॉन्च करेगी.
  • नई बोलेरो का टेस्ट म्यूल पहली बार स्पॉट किया गया.
  • नई बोलेरो में फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स और वर्टिकल एलईडी टेललैंप्स होंगे.

नई दिल्ली. लगभग एक महीने पहले, यह रिपोर्ट किया गया था कि महिंद्रा एक नई बोलेरो पर काम कर रही है, जो 2026 में बाजार में लॉन्च हो सकती है. अब, उसी का एक टेस्ट म्यूल पहली बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. नई बोलेरो का टेस्टिंग करते हुए एक वीडियो, जो पूरी तरह से कैमोफ्लाज के नीचे लिपटी हुई थी, इंस्टाग्राम पर MotoWagon ने पोस्ट किया है.

बॉक्स प्रोफाइल
तस्वीरें मौजूदा डिजाइन से पूरी तरह से अलग होने का संकेत देती हैं, जो लगभग ढाई दशकों से चली आ रही है. जबकि महिंद्रा ने बॉक्स प्रोफाइल को फ्लैट रूफलाइन और ऊंचे पिलर्स के साथ बनाए रखा है, कुल मिलाकर डिजाइन मौजूदा बोलेरो से पूरी तरह अलग है. उदाहरण के लिए, इस बार किनारे अधिक गोल हैं, जैसा कि महिंद्रा ने नई पीढ़ी की स्कॉर्पियो एन के साथ किया था.





Source link