Last Updated:
टाटा मोटर्स ने 6-20 जून 2025 तक पैन इंडिया मानसून चेक-अप कैंप की घोषणा की है, जिसमें 500 शहरों में 1,090 से ज्यादा वर्कशॉप शामिल हैं. इसमें फ्री हेल्थ चेक-अप और विशेष छूटें मिलेंगी.
हाइलाइट्स
- टाटा मोटर्स का मानसून चेक-अप कैंप 6-20 जून 2025 तक चलेगा.
- 500 शहरों में 1,090 से ज्यादा वर्कशॉप में फ्री हेल्थ चेक-अप मिलेगा.
- कार की टॉप वॉश, स्पेयर पार्ट्स, इंजन ऑयल पर विशेष छूटें मिलेंगी.
नई दिल्ली. टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों के लिए पैन इंडिया मानसून चेक-अप कैंप की शुरुआत की घोषणा की है. यह कैंपेन देश के 500 शहरों में फैला हुआ है और 1,090 से ज्यादा ऑथराइज्ड वर्कशॉप से सपोर्टेड है. यह कैंप 6 जून से 20 जून, 2025 तक चलेगा.
मानसून के मौसम की शुरुआत के साथ, इस पहल का उद्देश्य गीले और चुनौतीपूर्ण ड्राइविंग परिस्थितियों के दौरान वाहन के प्रदर्शन और सुरक्षा को सुनिश्चित करना है.ग्राहक मुफ्त में व्यापक वाहन स्वास्थ्य जांच का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें 30 से अधिक महत्वपूर्ण निरीक्षण बिंदु शामिल हैं, जो आवश्यक प्रणालियों के साथ-साथ ईवी-विशिष्ट डायग्नोस्टिक्स को कवर करते हैं. कैंप में कार की टॉप वॉश और मूल स्पेयर पार्ट्स, इंजन ऑयल, एक्सेसरीज़, विस्तारित वारंटी और श्रम शुल्क पर विशेष छूट भी दी जा रही है.
एक्सचेंज ऑफर्स
इसके अलावा, ग्राहक नए टाटा कारों पर एक्सचेंज ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें उनके मौजूदा वाहनों का मुफ्त मूल्यांकन भी शामिल है. ग्राहकों को अपने नजदीकी अधिकृत टाटा मोटर्स वर्कशॉप पर जाकर मानसून चेक-अप कैंप का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.
टाटा हैरियर ईवी लॉन्च
टाटा ने हाल ही में बहुप्रतीक्षित ईवी टाटा हैरियर ईवी भारत में लॉन्च की है. इसे इंडिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कारों में शुमार किया जा रहा है. भारत में इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा ईवी के साथ अपकमिंग मारुति ग्रैंड विटारा इलेक्ट्रिक से भी होगी.