नई दिल्ली. कुछ वक्त पहले चीन ने ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ के एक्सपोर्ट पर रोक लगा दी. चीन के इस फैसले से दुनिया भर के ऑटोमोबाइल बाजारों पर सीधा असर पड़ा है. भारत का बाजार भी इससे अछूता नहीं है. भारत की ऑटोमोबाइल कंपनियों ने इस मामले में अब सरकार से मदद मांगी है. इंडस्ट्री सोर्स से मिली खबरों के मुताबिक कई डोमेस्टिक सप्लायर्स ने चीन में अपने लोकल वेंडर्स के जरिए सरकार से अप्रूवल लेने की कोशिश की है. हालांकि, अभी तक उन्हें अप्रूवल मिला नहीं है. आखिर ये ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ क्या चीज है? इसके पीछे इतना बवाल क्यों हो रहा है? ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए ये इतने जरूरी क्यों हैं? आइए जानते हैं.
Rare Earth Elements जैसे नियोडिमियम (Neodymium), डिस्प्रोसियम (Dysprosium), लैंथेनम (Lanthanum), और सेरियम (Cerium) का इस्तेमाल कारों के अलग अलग हिस्से में किया जाता है, खासकर आधुनिक इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों में. इन तत्वों की विशेष गुणवत्ता उन्हें हाई परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी जेनेरेट करने में महत्वपूर्ण बनाती है. कारों के कई पॉर्ट्स को बनाने में इनका इस्तेमाल किया जाता है.
नियोडिमियम-आयरन-बोरॉन मैगनेट (NdFeB): नियोडिमियम और डिस्प्रोसियम का इस्तेमाल मजबूत स्थायी चुम्बक (Permanent Magnets) बनाने में होता है, जो इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) और हाइब्रिड वाहनों की मोटरों में प्रयोग होते हैं. ये मैगनेट मोटर की पावर को बढ़ाते हैं. जैसे- टेस्ला, निसान लीफ, और टोयोटा प्रियस की मोटरें.
बैटरी
लैंथेनम और सेरियम: निकल-मेटल हाइड्राइड (NiMH) बैटरी में, जो हाइब्रिड कारों जैसे टोयोटा प्रियस में इस्तेमाल होती हैं, लैंथेनम और सेरियम का इस्तेमाल इलेक्ट्रोड और बैटरी की क्षमता बढ़ाने के लिए किया जाता है. ये तत्व बैटरी की एनर्जी डेंसिटी को बेहतर बनाते हैं. लिथियम-आयन बैटरी में भी कुछ रेयर अर्थ एलिमेंट्स का इस्तेमाल कैथोड सामग्री में होता है.
कैटेलिटिक कनवर्टर
सेरियम और लैंथेनम: ये तत्व कैटेलिटिक कनवर्टर में इस्तेमाल होते हैं, जो वाहनों के उत्सर्जन को कम करने में मदद करते हैं. सेरियम ऑक्सीजन को स्टोर करने और हानिकारक गैसों (जैसे कार्बन मोनोऑक्साइड और नाइट्रोजन ऑक्साइड) को परिवर्तित करने में सहायक होता है.
रेयर अर्थ तत्व जैसे येट्रियम (Yttrium) और यूरोपियम (Europium) का इस्तेमाल कार के सेंसर, डिस्प्ले स्क्रीन, और LED लाइटिंग में होता है. ये एलिमेंट्स ऑक्सीजन सेंसर, प्रेशर सेंसर, और डैशबोर्ड डिस्प्ले में इस्तेमाल किए जाते हैं.
कांच और मिरर
सेरियम: कार के विंडशील्ड, मिरर, और अन्य कांच के हिस्सों में सेरियम का इस्तेमाल पॉलिशिंग और UV रेज से सेफ्टी के लिए किया जाता है. यह कांच को स्क्रैच प्रूफ और चमकदार बनाता है.
चीन की मनमानी
रेयर अर्थ एलिमेंट्स की सप्लाई में चीन का वर्चस्व है, जो ग्लोबल लेवल पर 60% प्रोडक्शन और 90% प्रोसेसिंग कंट्रोल करता है. इसीलिए चीन इनके एक्सपोर्ट को लेकर मनमानी करता है. यही वजह है कि चीन ने रेयर अर्थ मैगनेट के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है.