Last Updated:
हुंडई भारत में 2030 तक 26 नई कारें लॉन्च करेगी, जिसमें हुंडई बायोन भी शामिल है. बायोन i20 पर आधारित क्रॉसओवर SUV होगी, जो मारुति फ्रॉन्क्स को टक्कर देगी.
हाइलाइट्स
- हुंडई 2030 तक 26 नई कारें लॉन्च करेगी.
- हुंडई बायोन i20 पर आधारित क्रॉसओवर SUV होगी.
- बायोन मारुति फ्रॉन्क्स को टक्कर देगी.
नई दिल्ली. हुंडई भारत में अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को और मजबूत करने की तैयारी कर रही है. वर्तमान में, क्रेटा सबसे ज्यादा बिक्री में योगदान दे रही है. इसके साथ ही, ब्रांड ने पुष्टि की है कि वह 2030 के अंत तक 26 नई कारें लॉन्च करेगी. इस प्रक्रिया में, हुंडई अपनी नई SUV के साथ मारुति फ्रॉन्क्स सेगमेंट को भी टारगेट करेगी. हम बात कर रहे हैं हुंडई बायोन की, जिसे भारत के लिए एक पावरफुल इंजन मिलने की पुष्टि हो चुकी है.
हुंडई एक नई क्रॉसओवर SUV लॉन्च करने जा रही है जो मारुति फ्रॉन्क्स को टक्कर देगी. हम बात कर रहे हैं हुंडई बायोन की, जो i20 हैचबैक पर आधारित है. आने वाली बायोन को i20 के ऊपर और क्रेटा के नीचे पोजिशन किया जाएगा, जिसमें नया 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा. पावर के आंकड़े अभी तक सामने नहीं आए हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि इंजन के साथ DCT गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा. इसके अलावा, 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन हाइब्रिड-रेडी भी होगा, जिससे ब्रांड हाइब्रिड पावरट्रेन का भी उपयोग कर सकेगा यदि मांग बढ़ती है. इसके अलावा, SUV में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलने की संभावना है. हालांकि, यह पुष्टि नहीं हुई है कि 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का पावर आउटपुट वर्तमान इंजन के समान होगा या नहीं.
वर्तमान में, हुंडई के पास दो टर्बो पेट्रोल इंजन हैं – 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन. 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 118bhp और 172Nm का उत्पादन करता है – जो i20 और वेन्यू के साथ आता है. जबकि बड़ा 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 158bhp और 253Nm का उत्पादन करता है – जो वर्ना, क्रेटा और अल्काजार के साथ आता है. यह देखना दिलचस्प होगा कि हुंडई नया 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन i20 या वेन्यू के साथ पेश करती है या नहीं.
कब लॉन्च होगी हुंडई बायोन?
आने वाली हुंडई बायोन 26 लॉन्च में से एक होगी. जैसा कि ऊपर बताया गया है, यह i20 पर आधारित एक क्रॉसओवर SUV होगी. नई मारुति फ्रॉन्क्स प्रतिद्वंद्वी को वैश्विक स्तर पर 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 8-स्पीकर BOSE साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग और ADAS जैसी सुविधाओं के साथ पेश किया गया है! कुल मिलाकर, बायोन भारत में हुंडई के लिए एक गेम-चेंजर SUV साबित हो सकती है. इसकी बिक्री मुख्य रूप से क्रेटा पर निर्भर है और बायोन सस्ती सेगमेंट में एक परफेक्ट SUV हो सकती है.