मई में सबसे ज्यादा बिकीं ये 5 SUVs, Google पर भी खूब हुईं ट्रेंड

मई में सबसे ज्यादा बिकीं ये 5 SUVs, Google पर भी खूब हुईं ट्रेंड


नई दिल्ली. भारतीय पैसेंजर व्हीकल मार्केट ने मई 2025 में 3,02,214 यूनिट्स की रिटेल सेल दर्ज की (तेलंगाना को छोड़कर). इसी टाइम फ्रेम में, कंपनियों से 3,49,713 यूनिट्स का डिस्पैच हुआ. SUVs की डिमांड पहले जैसे ही हाई रही और OEMs ने हाई डिस्पैच वॉल्यूम दर्ज किया गया. यहां मई 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाली 5 बेस्टसेलर एसयूवी के बारे में हम आपको बताएंगे.

मारुति ब्रेजा
मारुति सुजुकी ने इस साल मई में देशभर में 15,566 यूनिट्स ब्रेज़ा का डिस्पैच किया. पिछले साल इसी महीने में, इंडो-जापानी कार निर्माता ने 14,186 यूनिट्स का डिस्पैच किया था, जिससे 10% सालाना वृद्धि हुई. ब्रेज़ा की कीमतें 8.69 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये के बीच शुरू होती हैं. यह सबकॉम्पैक्ट SUV पेट्रोल और CNG पावरट्रेन में उपलब्ध है, जिसमें पेट्रोल वेरिएंट में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प है और CNG वेरिएंट में मैनुअल गियरबॉक्स है.

हुंडई क्रेटा
क्रेटा लगभग एक दशक से हुंडई के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही है. इस मिड-साइज SUV ने मई 2025 में 14,860 यूनिट्स का वॉल्यूम दर्ज किया, जो पिछले साल मई में डिस्पैच किए गए वॉल्यूम के समान था. क्रेटा दोनों, कंबशन इंजन और इलेक्ट्रिक वाहन वेरिएंट में उपलब्ध है. क्रेटा लाइनअप में प्रमुख फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, 10.25-इंच टचस्क्रीन, लेवल 2 ADAS और छह एयरबैग शामिल हैं. क्रेटा की कीमतें 11.11 लाख रुपये से शुरू होती हैं जबकि पूरी तरह से इलेक्ट्रिक क्रेटा की कीमत 17.99 लाख रुपये (दोनों एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

मॉडल मई 2025 मई 2024 YoY चेंज (%)
Maruti Suzuki Brezza 15,566 14,186 10%
Hyundai Creta 14,860 14,662 1%
Mahindra Scorpio 14,401 13,717 5%
Maruti Fronx 13,584 12,681 7%
Tata Punch 13,133 18,949 -31%
महिंद्रा स्कॉर्पियो
महिंद्रा स्कॉर्पियो ने इस सूची में तीसरा स्थान हासिल किया, मई 2025 में कुल 14,401 यूनिट्स के साथ, जबकि पिछले साल इसी महीने में 13,717 यूनिट्स का डिस्पैच हुआ था. इससे 5% सालाना वृद्धि हुई. इस वॉल्यूम में पुरानी स्कॉर्पियो क्लासिक और नई स्कॉर्पियो-N दोनों शामिल हैं. लैडर-ऑन-फ्रेम SUV में दो इंजन विकल्प हैं: 2.2-लीटर mHawk डीजल यूनिट और 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध हैं. स्कॉर्पियो क्लासिक केवल डीजल इंजन के साथ आती है.

मारुति फ्रोन्क्स
मारुति सुजुकी ने पिछले महीने 13,584 यूनिट्स फ्रॉन्क्स का डिस्पैच किया, जो मई 2024 की तुलना में 7% सालाना वृद्धि है. बलेनो-आधारित इस क्रॉसओवर ने 2023 में पहली बार पेश किए जाने के बाद से कार निर्माता के लिए जबरदस्त सफलता हासिल की है. यह मारुति लाइनअप में एकमात्र कार है जिसमें टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प है. फ्रॉन्क्स की कीमतें 7.54 लाख रुपये से 13.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हैं.

टाटा पंच
कुछ महीने पहले, टाटा पंच भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली यात्री कार थी. अब यह मई 2025 के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs की सूची में पांचवें स्थान पर और कुल मिलाकर नौवें स्थान पर आ गई है. इसी अवधि में, टाटा मोटर्स ने पंच की 13,133 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल मई की तुलना में 31 प्रतिशत की सालाना गिरावट थी. इन नंबरों में पंच के दोनों ICE और EV वेरिएंट शामिल हैं.



Source link