WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया 218 रन से आगे: स्टंप्स तक स्कोर 144/8, रबाडा-एनगिडी को 3-3 विकेट; साउथ अफ्रीका 138/10

WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया 218 रन से आगे:  स्टंप्स तक स्कोर 144/8, रबाडा-एनगिडी को 3-3 विकेट; साउथ अफ्रीका 138/10


लंदन4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

लुंगी एनगिडी ने पैट कमिंस को बोल्ड कर दिया। वे 3 विकेट ले चुके हैं।

डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 218 रन की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 74 रन की बढ़त मिली।

गुरुवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 8 विकेट पर 144 रन बना लिए हैं। मिचेल स्टार्क 16 और नाथन लायन एक रन पर नाबाद लौटे।

विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 43 रन की पारी खेली। मार्नस लाबुशेन ने 22 रन बनाए। शेष बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सके। टीम ने 73 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे, यहां से एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क ने 61 रन की साझेदारी करके बढ़त को 200 पार पहुंचाया। कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी ने 3-3 विकेट झटके। मार्को यानसन और वियान मुल्डर को एक-एक विकेट मिला।

सुबह 43/4 के स्कोर से खेलने उतरी साउथ अफ्रीका टीम पहली पारी में 138 रन पर ऑलआउट हो गई। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया 212 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।

दूसरे दिन का टॉप परफॉर्मर

मैच के अपडेट्स देखने के लिए नीचे LIVE ब्लॉग से गुजर जाइए…

अपडेट्स

05:19 PM12 जून 2025

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा दिन का आखिरी सेशन

दिन का आखिरी सेशन ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स के नाम रहा। 28 ओवर के इस सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट गंवाए और 112 रन बनाए।

एक समय लग रहा था कि टीम 100 रन के अंदर ऑलआउट हो जाएगी, लेकिन कैरी-स्टार्क की साझेदारी ने स्कोर 144 रन पहुंचा दिया।

05:17 PM12 जून 2025

  • कॉपी लिंक

स्टंप्स : ऑस्ट्रेलिया 218 रन से आगे, स्टार्क नाबाद लौटे

05:02 PM12 जून 2025

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया का 8वां विकेट गिरा, कैरी आउट

39वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 8वां विकेट गंवाया। एलेक्स कैरी (43 रन) को कगिसो रबाडा ने LBW किया। उन्होंने ओपनर उस्मान ख्वाजा (6 रन) और कैमरन ग्रीन (शून्य) को आउट किया।

04:58 PM12 जून 2025

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 200 पार

ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 200 पार हो गई है। 38वें ओवर में एलेक्स कैरी ने केशव महाराज की बॉल पर चौका लगाकर बढ़त को 200 पार पहुंचाया।

04:57 PM12 जून 2025

  • कॉपी लिंक

कैरी-स्टार्क की फिफ्टी पार्टनरशि

एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क ने 8वें विकेट के लिए फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली है। टीम ने 73 रन के स्कोर पर 7वां विकेट गंवाया था।

04:06 PM12 जून 2025

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 150 पार

ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 150 रन की बढ़त हासिल कर ली। 27वें ओवर में एलेक्स कैरी ने दो रन लेकर टीम की बढ़त को 150 पार पहुंचाया।

03:54 PM12 जून 2025

  • कॉपी लिंक

एनगिडी ने पैट कमिंस को बोल्ड किया

पैट कमिंस 6 रन बनाकर आउट हुए।

पैट कमिंस 6 रन बनाकर आउट हुए।

25वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 7वां विकेट गंवा दिया है। यहां कप्तान पैट कमिंस 6 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें लुंगी एनगिडी ने बोल्ड कर दिया। एनगिडी को तीसरा विकेट मिला है। उन्होंने स्मिथ और वेबस्टर को भी आउट किया।

03:46 PM12 जून 2025

  • कॉपी लिंक

मुल्डर ने ट्रैविस हेड को बोल्ड किया

24वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने छठा विकेट गंवा दिया है। यहां ट्रैविस हेड 9 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें वियान मुल्डर ने बोल्ड कर दिया। हेड ने पहली पारी में 11 रन बनाए थे।

03:42 PM12 जून 2025

  • कॉपी लिंक

एनगिडी को दूसरा विकेट, वेबस्टर आउट

23वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 5वां विकेट गंवाया। यहां लुंगी एनगिडी ने ब्यू वेबस्टर को LBW किया। उन्होंने स्टीव स्मिथ को भी आउट किया था।

03:29 PM12 जून 2025

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 पार

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। 20वें ओवर में मार्को यानसन की दूसरी बॉल पर वेबस्टर ने एक रन लेकर टीम को 50 के आंकड़े तक पहुंचाया।

03:19 PM12 जून 2025

  • कॉपी लिंक

स्टीव स्मिथ 13 रन बनाकर आउट, एनगिडी को विकेट

स्मिथ को आउट करने के बाद एनगिडी।

स्मिथ को आउट करने के बाद एनगिडी।

ऑस्ट्रेलिया ने 50 रन के अंदर चौथा विकेट गंवा दिया है। यहां स्टीव स्मिथ 13 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें लुंगी एनगिडी ने LBW कराया। स्मिथ ने पहली पारी में 66 रन बनाए थे।

03:12 PM12 जून 2025

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा, लाबुशेन आउट

18वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा विकेट गंवा दिया है। यहां मार्नस लाबुशेन 22 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें विकेटकीपर काइल वेरियन ने कैच किया।

02:45 PM12 जून 2025

  • कॉपी लिंक

तीसरे सेशन का खेल शुरू

साउथ अफ्रीका से तीसरे सेशन में लुंगी एनगिडी ने शुरुआत की। उन्होंने अपने स्पेल के पहले ओवर में 5 रन खर्च किए। स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने अपनी पारी आगे बढ़ाई।

02:32 PM12 जून 2025

  • कॉपी लिंक

टी-ब्रेक : ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा दूसरा सेशन

दूसरे दिन का दूसरा सेशन ऑस्ट्रेलियन के नाम रहा। 20.1 ओवर के इस सेशन में 49 रन बने और 7 विकेट गिरे।

  • ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 32 रन बनाने में दो विकेट गंवा दिए। ओपनर उस्मान ख्वाजा 6, कैमरून ग्रीन शून्य पर आउट हुए। दोनों को रबाडा ने आउट किया।
  • साउथ अफ्रीका ने आखिरी 5 विकेट गंवाए। टीम इस सेशन में 17 रन ही बना सकी। कमिंस ने सेशन में 4 विकेट झटके। उन्हें कुल 6 विकेट मिले।

साउथ अफ्रीका के ऑलआउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 74 रन की बढ़त मिली। कंगारू टीम ने 212 रन बनाए।

02:14 PM12 जून 2025

  • कॉपी लिंक

रबाडा को ओवर में दो विकेट, ख्वाजा-ग्रीन आउट

रबाडा ने ख्वाजा-ग्रीन को आउट किया।

रबाडा ने ख्वाजा-ग्रीन को आउट किया।

कगिसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया को एक ओवर में दो झटके दिए। उन्होंने ओपनर उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन को पवेलियन की राह दिखाई।

रबाडा ने ओवर की दूसरी बॉल पर पर ख्वाजा को विकेटकीपर काइल वेरियन के हाथों कैच कराया। फिर चौथी बॉल पर कैमरून ग्रीन को वियान मुल्डर के हाथों कैच स्लिप पर कैच कराया।

02:07 PM12 जून 2025

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया ने 100 रन की बढ़त हासिल की

ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका पर 100 रन की बढ़त हासिल कर ली है। टीम ने दूसरी पारी में 26वां रन बनाते हुए बढ़ता को ट्रिपल डिजिट तक पहुंचाया। टीम को पहली पारी में 74 रनों की बढ़त मिली थी। साउथ अफ्रीका पहली पारी में 138 रन पर ऑलआउट हुई, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 212 रन बनाए।

01:11 PM12 जून 2025

  • कॉपी लिंक

कमिंस ने रबाडा को कैच कराया, अफ्रीका 138 पर ऑलआउट

पैट कमिंस ने पारी में 6 विकेट झटके।

पैट कमिंस ने पारी में 6 विकेट झटके।

58वें ओवर में पैट कमिंस ने कगिसो रबाडा को ब्यू वेबस्टर के हाथों कैच कराया। इसी के साथ साउथ अफ्रीका की टीम 138 रन पर ऑलआउट हो गई।

01:07 PM12 जून 2025

  • कॉपी लिंक

साउथ अफ्रीका का नौवां विकेट गिरा, महाराज रनआउट

57वें ओवर में साउथ अफ्रीका ने नौवां विकेट गंवाया। यहां केशव महाराज रनआउट हो गए। वे महज 7 रन ही बना सके।

12:57 PM12 जून 2025

  • कॉपी लिंक

पैट कमिंस को 5वां विकेट, बेडिंघम 45 रन बनाकर आउट

56वें ओवर की दूसरी बॉल पर साउथ अफ्रीका ने 8वां विकेट गंवाया। यहां डेविड बेडिंघम 45 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें पैट कमिंस ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया।

कमिंस ने मार्को यानसन (शून्य), काइल वेरियन (13 रन), कप्तान टेम्बा बावुमा (36 रन) और वियान मुल्डर (6 रन) को भी पवेलियन भेजा।

12:41 PM12 जून 2025

  • कॉपी लिंक

पैट कमिंस को ओवर में दो विकेट, वेरियन-यानसन आउट

पैट कमिंस ने मार्को यानसन को कैच एंड बोल्ड किया।

पैट कमिंस ने मार्को यानसन को कैच एंड बोल्ड किया।

52वां ओवर डाल रहे पैट कमिंस ने दो विकेट झटके। उन्होंने इस ओवर में महज एक रन दिए। कमिंस ने…

  • तीसरी बॉल पर काइल वेरियन को LBW कर दिया। अपील को नकारने के बाद कमिंस ने DRS लिया। रिप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने वेरियन को आउट करार दिया। वेरियन 13 रन ही बना सके।
  • 5वीं बॉल पर मार्को यानसन को अपनी ही बॉल पर कैच किया। यानसन ने सामने की ओर शॉट खेलना, जिसे कमिंस ने फॉलोथ्रू पर कैच कर लिया। यानसन खाता भी नहीं खोल सके।

कमिंस ने कप्तान टेम्बा बावुमा (36 रन) और वियान मुल्डर (6 रन) के विकेट भी झटके।

11:36 AM12 जून 2025

  • कॉपी लिंक

लंच ब्रेक- साउथ अफ्रीका के नाम रहा पहला सेशन

दूसरे दिन का पहला सेशन साउथ अफ्रीका के नाम रहा। 27 ओवर के इस सेशन में अफ्रीकी टीम ने एक विकेट खोकर 78 रन बनाए।

टीम ने पहले दिन के स्कोर 43/4 के स्कोर से शुरुआत की थी। इस सेशन में कप्तान बावुमा-बेडिंघम ने फिफ्टी पार्टनरशिप की। हालांकि, पैट कमिंस ने बावुमा को आउट करके इसे ब्रेक कर दिया।

11:16 AM12 जून 2025

  • कॉपी लिंक

ब्यू वेबस्टर बॉलिंग करने आए, साउथ अफ्रीका की सेंचुरी पूरी

ऑस्ट्रेलिया ने 45वें ओवर में अपने 5वें गेंदबाज ब्यू वेबस्टर को बॉलिंग करने बुलाया। उन्होंने विकेटकीपर काइल वेरियन और डेविड बेडिंघम के सामने 3 रन का ओवर फेंका। इसी ओवर में साउथ अफ्रीका ने अपने 100 रन भी पूरे कर लिए।

10:58 AM12 जून 2025

  • कॉपी लिंक

बावुमा 36 रन बनाकर आउट, कमिंस को दूसरा विकेट

टेम्बा बावुमा 36 रन बनाकर आउट हुए।

टेम्बा बावुमा 36 रन बनाकर आउट हुए।

साउथ अफ्रीका ने 5वां विकेट गंवा दिया है। यहां कप्तान टेम्बा बावुमा 36 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें पैट कमिंस ने मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराया। कमिंस को दूसरा विकेट मिला है। उन्होंने पहले दिन वियान मुल्डर को बोल्ड किया था।

10:30 AM12 जून 2025

  • कॉपी लिंक

बावुमा-बेडिंघम की फिफ्टी पार्टनरशिप

बावुमा और बेडिंघम ने फिफ्टी पार्टनरशिप पूरी की। टीम ने 30 रन पर चौथा विकेट गंवाया था।

बावुमा और बेडिंघम ने फिफ्टी पार्टनरशिप पूरी की। टीम ने 30 रन पर चौथा विकेट गंवाया था।

34वें ओवर में कप्तान टेम्बा बावुमा और डेविड बेडिंघम की जोड़ी ने फिफ्टी पार्टनरशिप पूरी कर ली। मिचेल स्टार्क के ओवर की दूसरी बॉल पर बावुमा ने चौका लगाकर 5वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। टीम ने 30 रन पर चौथा विकेट गंवाया था।

09:50 AM12 जून 2025

  • कॉपी लिंक

साउथ अफ्रीका का स्कोर 50 पार

साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया। कप्तान टेम्बा बावुमा ने 25वें ओवर में मिचेल स्टार्क की बॉल पर चौका लगाया, फिर दूसरी बॉल पर सिंगल लेकर टीम को 50 रन तक पहुंचा दिया। टीम ने दूसरे दिन 43/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया।

09:37 AM12 जून 2025

  • कॉपी लिंक

WTC फाइनल- पहले दिन ऑस्ट्रेलिया 169 रन से आगे

डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मजबूत शुरुआत की है। टीम ने बुधवार को मैच के पहले दिन पहली पारी में 212 रन बनाए। साथ ही साउथ अफ्रीका के 4 बैटर्स को पवेलियन भेज दिया। मिचेल स्टार्क ने 2, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने एक-एक विकेट झटके। साउथ अफ्रीका ने 43/4 के स्कोर के साथ दिन का खेल खत्म किया। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link